Indian Shooters In Paris Olympics: शुक्रवार से पेरिस ओलंपिक का आगाज हो रहा है. वहीं, इस मेगा इवेंट का समापन 11 अगस्त को होना है. इस बार ओलिंपिक में भारत की तरफ से 117 एथलीटों का दल भेजा गया है. रेसलिंग और बैडमिंटन जैसे खेलों के अलावा भारतीय शूटिंग टीम से मेडल की उम्मीद है. इस ओलंपिक में भारतीय शूटिंग टीम पहले ही इवेंट में हिस्सा लेगी. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय दल ने कुल 7 मेडल जीते थे, लेकिन इस बार उम्मीद है कि दहाई के आंकड़ें को पार करने में कामयाब रहेगी. बहरहाल, पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटिंग टीम की उम्मीदों पर पूर्व कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित मुराद अली खान ने अपनी बात रखी है.


मुराद अली खान ने कहा कि हर भारतीय की तरह मुझे भी पूरी उम्मीद है कि हमारे शूटर अच्छा करेंगे, मेरा मानना है कि हम कम से कम तीन मेडल जरूर जीतेंगे. उन्होंने कहा कि मैं किसी एक का नाम नहीं लूंगा क्योंकि मेरा मानना है कि जो भी भारतीय शूटर ओलंपिक में गया है वह मेडल का दावेदार है, अगर अव्वल आने के लिए 10 पर निशाना लगाना है तो हमारे हर शूटर में वह माद्दा है कि वह परफेक्ट स्कोर कर सके. उन्होंने आगे कहा कि बात सिर्फ इतनी होती है कि ओलिंपिक में हरेक शूटर का मुकाबला जब होता है वह दिन उसका कैसा जाता है, अगर उस दिन आपने अपना बेस्ट दे दिया तो फिर मेडल जीतने से कोई नहीं रोक सकता.


वह आगे कहते हैं कि शूटिंग एक ऐसा खेल है जहां आप अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त नहीं कर सकते, आप दूसरे तमाम खेलों में उछलकर, मुट्ठी भींचकर, चिल्लाकर अपनी खुशी या निराशा जाहिर कर सकते हैं. शूटिंग में इसका कोई स्कोप ही नहीं है, आप एक क्षण के लिए भी अपने टारगेट से फोकस नहीं हटा सकता, शूटर को अपनी भावनाओं को जब्त करके रखना होता है, ऐसा उसे लंबे समय तक करना होता है.


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: भारतीय मेंस और वीमेंस टेबल टेनिस टीम का एलान, इन खिलाड़ियों से रहेंगी मेडल की उम्मीदें


IND vs PAK: विराट कोहली के करियर में महज एक चीज की कमी... पूर्व भारतीय कप्तान पर यूनुस खान का बड़ा बयान