IPL 10: अप्रैल के दूसरे हफ्ते में पता चलेगा विराट खेलेंगे या नहीं, बाकी खिलाड़ियों की ये है रिपोर्ट
राहुल और विजय के संदर्भ में बीसीसीआई ने कहा, ‘‘सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को अपने बायें कंधे की सर्जरी करानी पड़ सकती है और शायद वह आईपीएल 2017 सत्र के लिए उपलब्ध नहीं हों क्योंकि इस दौरान उन्हें रिहैबिलिटेशन से गुजरना पड़ सकता है.’’ विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को दायीं कलाई की सर्जरी की जरूरत है और साथ ही बायें कंधे के रिहैबिलिटेशन से भी गुजरना होगा और इसलिए वह शायद आईपीएल 2017 में नहीं खेल पाएं.’’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कहा है कि अश्विन पूरे आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि ग्रोइन के दर्द से उबरने के लिए उन्हें छह से आठ हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है. बीसीसीआई ने कहा, ‘‘आलराउंडर आर अश्विन ने ग्रोइन में दर्द की शिकायत की थी और उन्हें छह से आठ हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है और इसलिए वह आगामी आईपीएल सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.’’
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेलने वाले भारत के शीर्ष आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन स्पोर्ट्स हर्निया के कारण पूरे आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे जबकि टेस्ट सलामी बल्लेबाज मुरली विजय(पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान) और लोकेश राहुल(आरसीबी) भी कंधे के आपरेशन की संभावना के कारण लगभग बाहर हो गए हैं.
बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारतीय कप्तान दायें कंधे में लगी चोट के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजरेगा. उसके उबरने का आकलन अप्रैल के दूसरे हफ्ते में किया जाएगा जिससे कि आईपीएल 2017 में खेलने के लिए वापसी की असल तारीख तय की जा सके.’’
आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न घरेलू श्रृंखला का हिस्सा रहे भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस स्थिति पर अपडेट देते हुए बीसीसीआई ने कहा कि कोहली रांची टेस्ट के दौरान लगी चोट के लिए रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे.
भारतीय कप्तान विराट कोहली की आईपीएल 10 में उपलब्धता के बारे में इस महीने के दूसरे हफ्ते में ही पता चला पाएगा क्योंकि वह अपने चोटिल कंधे के रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. बीसीसीआई ने आज यह जानकारी दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -