Medvedev Wins US Open: जोकोविच का 'कैलेंडर ग्रैंड स्लैम' पूरा करने का सपना टूटा, मेदवेदेव ने यूएस ओपन का खिताब जीता
US Open 2021: मेदवेदेव ने ये मैच सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-4 से जीत लिया है. जोकोविच ने साल के शुरुआती तीनों ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए थे और वो इससे पहले, इस साल एक भी ग्रैंड स्लैम मैच नहीं हारे थे.
मैच के बाद मेदवेदेव ने अपनी खेल भावना का परिचय देते हुए सबसे पहले जोकोविच और उनके फैंस से इस बात के लिए माफी मांगी कि उन्होंने जोकोविच को इतिहास बनाने से रोक दिया. मेदवेदेव ने कहा, "नोवाक और उनके फैंस से मैं माफी चाहता हूं. हम सभी जानते हैं कि वो इस फाइनल में कौनसा इतिहास रचने जा रहे थे." साथ ही उन्होंने जोकोविच की तारीफ करते हुए कहा, "आपने अब तक कि अपने करियर में जो कुछ हासिल किया है वो बेमिसाल है. मेरे लिए आप टेनिस इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी हैं."
जोकोविच ने मेदवेदेव को इस शानदार जीत के लिए बधाई दी और कहा, "आप यहां इस जीत के हकदार थे. अगर इस समय ऐसा कोई भी एक टेनिस खिलाड़ी है जो ग्रैंड स्लैम के खिताब का हकदार है तो वो आप हैं."
ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले मेदवेदेव रूस के तीसरे खिलाड़ी
मेदवेदेव टेनिस इतिहास में रूस के केवल तीसरे ऐसे पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम किया है. इस से पहले येवगेनि काफेलनिकोव और मरात साफिन ये कारनामा कर चुके हैं. काफेलनिकोव ने 1996 का फ्रेंच ओपन और 1999 का ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता था. वहीं साफिन ने 2000 में यूएस ओपन और 2005 में ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब अपने नाम किया था.