नई दिल्ली: फीफा विश्व कप 2018 का आगाज 14 जून से रूस में हो रहा है. आपको बता दें कि ये विश्व कप 15 जुलाई 2018 तक चलेगा. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जहां कई रिपोर्ट टीम की हार जीत को लेकर फैसला कर रहे हैं तो वहीं कई सर्वे ऐसे भी किए गए जिसमें ये कहा जा रहा है कि इस बार कौन सी टीम फीफा विश्व कप का खिताब अपने नाम करेगी. लेकिन अब इस सर्वे में एक और मेहमान जुड़ गया जो एक बिल्ली है. 2010 में फुटबॉल विश्व कप की भविष्यवाणी करने वाले ऑक्टोपस पॉल को कौन भूल सकता है जो मैच के पहले ही जीतने वाली टीम के बारे में बता दिया करता था.


टूर्नामेंट से पहले ही विजेता टीम को चुनने की जिम्मेदारी इस बार मिली है एक बिल्ली को, जो बहरी है. और अब ये बिल्ली बताएगी कि कौन सी टीम इस बार फीफा विश्व कप 2018 पर अपना कब्जा करेगा.


कौन है ये बिल्ली एचिलेस?


इस बिल्ली का नाम एचिलेस है जो सेंट पीट्सबर्ग के हर्मिटेज म्यूजियम में रहती है. यह बिल्ली उन 70 बिल्लियों में से एक है, जो हर्मिटेज म्यूजियम में चूहों का शिकार करने के लिए रखी गई हैं. आपको बता दें कि ये बिल्ली बहरी है जिसकी वजह से इसका ध्यान नहीं भटक पाता है. और चीजों का आसानी से चयन कर लेती है. यही कारण है कि इस बार इसे फीफा वर्ल्ड कप के विजेता को चुनने का काम दिया गया है. हालांकि, इस बिल्ली को यह काम किस अधिकारी ने दिया है अभी इस बात का पता नहीं चल सका है, लेकिन इस फैसले के दस्तावेज तक साइन हो चुके हैं.


बिल्ली ऐसे चुनेगी विजेता टीम को


बिल्ली के सामने दो देशों के झंड़े और हर झंडे के नीचे कटोरी में खाना रखा गया है. और साथ में एक घर भी है. दोनों झंडों के पास रखे कटोरी में जिस कटोरी का खाना बिल्ली सबसे पहले खाएगी वो टीम जीतेगी. अब गौर करने वाले बात ये है की पहले मैच में ये देखना होगा की बिल्ली किसी झंडे के पास रखे कटोरी का खाना खाती है. तो अगर ऐसा होता और बिल्ली की भविष्यवाणी सच होती है तो इसमें कोई दो राय नहीं कि ये बिल्ली भी 2010 वाले पॉल ऑक्टोपस की तरह मशहूर होगी.


ऑक्टोपस पॉल कर चुका है 2010 में धमाल



ऑक्टोपस पॉल को कौन भूल सकता है. उसमें भी इस बिल्ली की तरह ही खेल से पहले ही विजेता टीम को चुनने की क्षमता थी. 2010 में हुए फीफा वर्ल्ड कप में पॉल ऑक्टोपस ने टूर्नामेंट से पहले ही घोषणा कर दी थी कि स्पेन विजेता होगा और हुआ भी ऐसा ही. फाइनल में स्पेन ने जर्मनी को हरा दिया. इसके बाद तो वो रातों-रात दुनियाभर में फेमस हो गया, लेकिन अक्टूबर 2010 में प्राकृतिक कारणों से जर्मनी में उसकी मौत हो गई.