आईपीएल गवर्निंग कॉउन्सिल की बैठक खत्म. 51 नहीं बल्कि 53 दिनों का आईपीएल होगा. 2020 आईपीएल 19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर तक चलेगा. पहली बार फाइनल वीक डे में खेला जाएगा. बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है.


इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की महत्वपूर्ण गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 19 सितंबर से 10 नवंबर तक लीग के 13 वें संस्करण का आयोजन करने का फैसला किया है. इसमें 10 डबल हेडर शामिल होंगे और शाम के मैच 7:30 बजे शुरू होंगे.


सूत्रों ने ये भी बताया कि, क्या मैच में फैंस को भी बुलाया जाएगा. इस पर बीसीसीआई अधिकारी की तरफ से कहा गया कि ये फैसला अमीरात क्रिकेट बोर्ड से पूछ कर ही किया जा सकता है. क्योंकि अगर फैंस को मैच के बीच में शामिल किया जा सकता है तो ये जरूर खिलाड़ियों को उत्साहित करेगा लेकिन इससे सुरक्षा का भी खतरा होगा जिसपर अंतिम फैसला ईसीबी से बात कर के ही लिया जा सकता है.


आईपीएल के दौरान जितना भी चाहे कोविड रिप्लेसमेंट मिलेगा फ्रैंचाइज़ी टीमों को. चीनी स्पांसरो को फिलहाल के लिए टूर्नामेंट के साथ ही रखा गया है. सूत्र के मुताबिक भारत के एक जाने माने संस्था के साथ बातचीत चल रही है बायो बबल सेट तैयार करने के लिए.


बता दें की आईपीएल को लेकर बीसीसीआई को पहले ही स्पोर्ट्स अथॉरिटी से मंजूरी मिल चुकी है लेकिन बाकी डिपार्टमेंट्स का फैसला अभी भी बाकी है.