पुरुष और महिला हॉकी टीम 19 अगस्त से शुरू करेगी अभ्यास, 6 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने पर अनिश्चित था कैम्प
लगभग 5 महीने मैदान के बाहर रहने के बाद भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी फिर से मैदान में वापस लौटने के लिए तैयार हैं.
नई दिल्ली: 19 अगस्त से बेंगलुरु में भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम अभ्यास शुरू करने वाली है. 14 दिनों का क्वॉरन्टीन खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी फिर से ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे. इससे पहले बेंगलुरु के कैम्प में अभ्यास शुरू होना अनिश्चित हो गया था, क्योंकि 6 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत समेत 5 खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के एक दिन बाद मनदीप सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. 6 खिलाड़ियों को अस्पताल में भेजे जाने के बाद ये सवाल उठ रहा था कि आखिर इस कैम्प का आयोजन होगा या नहीं.
इसके बाद पुरुष और महिला दोनों टीमों के कोच और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ खेल मंत्रालय की बातचीत हुई. फिर फैसला लिया गया कि 19 तारीख से खिलाड़ी अभ्यास शुरू कर सकते हैं.
लगभग 5 महीने मैदान के बाहर रहने के बाद भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी फिर से मैदान में वापस लौटने के लिए तैयार हैं. भारतीय टीम को अगले साल की टोक्यो ओलंपिक्स के लिए तैयारी करनी है.
ये भी पढ़ें:
लद्दाख से सटी एलएसी पर स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर को किया गया तैनात