Men's Hockey World Cup 2018: ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने सोमवार को भुवनेश्वर में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर पुरुष हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में लगभग जगह पक्की कर ली है.इस पूरे मैच में अर्जेंटीना की टीम न्यूजीलैंड की टीम से बेहतर रही और गोल करने के कई मौके बनाए. अर्जेंटीना का पहला गोल मैच के 23वें मिनट में अगस्टिन मजिली ने किया.
इसके बाद मैच के 41वें मिनट में लुकास विला ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से लीड दिला दी. इसके बाद लुकास मार्टिनेज मैच के 55वें मिनट में गोल कर अर्जेंटीना को 3-0 से आगे कर दिया. इस मैच को जीत कर वह पूल ए के मैच में तीन अंक हासिल करने में सफल रही.
अर्जेंटीना की इस जीत के बाद पूल A की बात करें तो अर्जेंटीना छह अंक के साथ पूल ए में टॉप पर है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों में तीन अंक के साथ दूसरे, स्पेन और फ्रांस का एक-एक अंक के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर है. अब छह दिसंबर को अर्जेंटीना का सामना फ्रांस से होगा और इसी दिन न्यूजीलैंड की टीम स्पेन से भिड़ेगी.