(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Men's Hockey World Cup 2018: ऑस्ट्रेलिया के सामने चीन तो वहीं इंग्लैंड के सामने आयरलैंड की चुनौती, जानिए कहां देखें लाइव मैच
लगातार दो जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज विश्व की 17वें नंबर की टीम चीन से होगी.
Men's Hockey World Cup 2018: लगातार दो जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज विश्व की 17वें नंबर की टीम चीन से होगी. पहली बार विश्वकप खेल रही चीन की टीम ने अपने दोनों मैच ड्रा कर के सबको हैरान कर दिया है. अगर आज वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ड्रा खेलने में कामयाब होता है तो वह क्रॉसओवर मैच खेलेगी. वहीं लगातार तीसरी बार खिताब जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया हर मैच में अपना पूरा दम-खम लगा रही है. ऐसे में चीन के लिए आज का मैच बेहद मुश्किल होने वाला है.
Are you ready for the day 10????????? Odisha #HWC2018 Bhubaneswar ⏰ 17:00 IST (GMT+5.30) 19:00 IST (GMT+5.30) . Comment flag of the country you are cheering for today! ???????? ???????? ???????? ???????????????????????????? @Kookaburras #China @irishhockey @EnglandHockey pic.twitter.com/jed2nPH4Hh
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) December 7, 2018
वहीं आज के दूसरे मैच में इंग्लैंड का सामना आयरलैंड से होगा. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह क्रॉसओवर में खेलेगी. आज का दूसरा मैच इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि अगर इंग्लैंड और आयरलैंड का मैच ड्रा हुआ तो इसका फायदा चीन को होगा. इस मैच के ज्रा होने पर चीन क्रॉसओंर में आसानी से पहुंच जाएगा. इस लिहाज से इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें अपनी सबकुछ दाव पर लगाकर जीत पाने की कोशिश करेगी.
शुक्रवार के मैच पूल B
ऑस्ट्रेलिया बनाम चीन, शाम 5.00 बजे से आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, शाम 7.00 बजे से