Men's Hockey World Cup 2018 : इंग्लैंड को 6-0 से हराकर बेल्जियम फाइनल में पहुंचा
Men's Hockey World Cup 2018 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम की पुरुष हॉकी टीम ने एकतरफा मैच में इंग्लैंड को 6-0 से करारी शिकस्त देकर विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

Men's Hockey World Cup 2018 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम की पुरुष हॉकी टीम ने एकतरफा मैच में इंग्लैंड को 6-0 से करारी शिकस्त देकर विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस मैच में बेल्जियम के लिए एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने दो और टॉम बून, सिमोन गोउनार्ड, सेड्रिक चार्लियर और सिबेस्टियन डोकिएर ने एक-एक गोल किए.
What an incredible performance by @BELRedLions ???? Did you hear them roar? Odisha #HWC2018 Bhubaneswar 1st time in the World Cup Semi-Final now into the FINAL!! ENG 0 BEL 6 Can anyone stop them? ????FIH/@GettySport pic.twitter.com/ORpAZ6iaAs
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) December 15, 2018
इंग्लैंड की टीम ने मैच के शुरुआत से आक्रामक खेल खेलने का प्रयास किया लेकिन बेल्जियम ने बेहतरीन डिफेंस किया और जल्द ही बढ़त भी बना ली. आठवें मिनट में स्टार फारवर्ड खिलाड़ी बून ने बेल्जियम के लिए पहला गोल दागा.
दूसरे क्वार्टर की शुरुआत बेल्जियम के लिए शानदार रही और चार मिनट बाद ही गोउनार्ड ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करके अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया. बेल्जियम ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में मैच को एकतरफा कर दिया. 2016 रियो ओलम्पिक के फाइनल में पहुंचने वाली बेल्जियम ने बेहतरीन पासिंग गेम खेला. 42वें मिनट में चार्लियर ने तीसरा गोल दागा.
हेंड्रिक्स ने पेनाल्टी कॉर्नर पर दमदार खेल दिखाया।. उन्होंने 45वें मिनट में मैच का अपना पहला गोल किया. चौथे और अंतिम क्वार्टर में इंग्लैंड की टीम ने अपने हथियार डाल दिए.। हेंड्रिक्स ने पेनाल्टी कॉर्नर पर 50वें मिनट में मैच का अपना दूसरा गाले किया और स्कोर 5-0 कर दिया. मैच समाप्त होने से पहले 53वें मिनट में डोकिएर ने अंतिम गोल दागा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

