n's Hockey World Cup 2018: बेल्जियम ने जर्मनी को 2-1 से हराकर किया बाहर
इस जीत के बाद अब बेल्जियम 15 दिसम्बर को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी.
Men's Hockey World Cup 2018: हॉकी विश्व कप के 31वें मैच में बेल्जियम ने जर्मनी को 2-1 से हरा दिया है. जिससे अब उसका सेमीफाइनल में खेलने का रास्ता साफ हो गया है. यह मैच ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में खेला गया है. इस जीत के बाद अब बेल्जियम 15 दिसम्बर को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी. वर्ल्ड नंबर-6 जर्मनी ने पहले क्वार्टर की अच्छी शुरूआत करते हुए 14वें मिनट में लिनेकोगेल की ओर से किए गए गोल के दम पर अपना खाता खोला.
???? | LIVE | GAME-OVER! @BELRedLions are through to the semi-finals of the Odisha Hockey Men’s World Cup Bhubaneswar 2018! @DHB_hockey challenge ends here.
SCORE: 1-2#HWC2018 #Odisha2018 ???????? #GERvBEL ???????? pic.twitter.com/unmZYfqszq — Hockey World Cup 2018 - Host Partner (@sports_odisha) December 13, 2018
बेल्जियम ने दूसरे क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया और इस पर 18वें मिनट में एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स के गोल से जर्मनी के खिलाफ स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया. दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही थी. हालांकि, बेल्जियम की टीम को जर्मनी के डिफेंस पर दबदबा बनाने में खासी मशक्कत करते हुए देखा जा रहा था.
इसी का नतीजा था कि पहले हॉफ के समापन तक सात पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करने वाली वर्ल्ड नंबर-3 केवल एक ही पीसी को भुना पाई थी. तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने बढ़त हासिल करने की कोशिश की. इस बीच, बेल्जियम को दो और पीसी हासिल हुए लेकिन वह दोनों को भुना पाने में नाकाम रही.
बेल्जियम को आखिरकार उसके प्रयासों में सफलता हासिल हुई और उसने टॉम बूम की ओर से 50वें मिनट में किए फील्ड गोल से जर्मनी के खिलाफ 2-1 की अहम बढ़त हासिल कर ली. इस बढ़त को अपने मजबूत डिफेंस के साथ अंत तक बरकरार रखते हुए बेल्ज्यिम ने जर्मनी से 2-1 से मैच जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.