Men's Hockey World Cup 2018: नीदरलैंड्स को हराकर बेल्जियम पहली बार बना विश्व विजेता
हार के साथ ही तीन बार विश्व कप जीतने वाली नीदरलैंड्स का चौथी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. उसने आखिरी बार साल 1998 में यह खिताब अपने नाम किया था.
![Men's Hockey World Cup 2018: नीदरलैंड्स को हराकर बेल्जियम पहली बार बना विश्व विजेता Men's Hockey World Cup 2018: Belgium defeat Netherland by 3-2 and win Men's Hockey World Cup Title Men's Hockey World Cup 2018: नीदरलैंड्स को हराकर बेल्जियम पहली बार बना विश्व विजेता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/16214058/world.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Men's Hockey World Cup: पुरुष हॉकी विश्व कप के फाइनल मैच में बेल्जियम ने नीदरलैंड्स को 3-2 से हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. यह मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला गया. विश्व कप के इतिहास में पहली बार कोई फाइनल मुकाबला निर्धारित समय में बिना किसी गोल के समाप्त हुआ और पेनाल्टी शूटआउट में गया, जहां 2016 रियो ओलम्पिक में फाइनल तक का सफर तय करने वाली बेल्जियम ने बाजी मारी.
???? | LIVE | @BELRedLions are the new World Champions! Take it away, boys. #HWC2018 #Odisha2018 ???????? #BELvNED ???????? pic.twitter.com/CnwdxHC4HQ
— Hockey World Cup 2018 - Host Partner (@sports_odisha) December 16, 2018
इस हार के साथ ही तीन बार विश्व कप जीतने वाली नीदरलैंड्स का चौथी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. उसने आखिरी बार साल 1998 में यह खिताब अपने नाम किया था. पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा चार बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है.
दोनों टीमों ने पहले क्वार्टर में सधी हुई शुरुआत की. नीदरलैंड्स और बेल्जियम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन पासिंग गेम खेला और डिफेंस में भी कोई खास गलती नहीं की. नीदरलैंड्स का दूसरे क्वार्टर में पलड़ा थोड़ा भारी रहा और उसने दोनों विंग से विपक्षी टीम के डिफेंस पर दबाव बनाया. इसका परिणाम नीदरलैंड्स को पहला समाप्त होने से कुछ मिनट पहले पेनाल्टी कॉर्नर के रूप में मिला. हालांकि, वह बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाई.
इस बीच फाइनल मैच को देखने आए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आए हुए दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया जिसे देख खुद सचिन भी अपने आपको मुस्कुराने से नहीं रोक पाए. इसके साथ ही उन्होंने इस अभिवादन को अपने अंदाज में स्वीकार किया.
???? | Two legends in one frame! And what an occasion to capture it!@sachin_rt and @DilipTirkey share a moment during the final of the Odisha Hockey Men’s World Cup Bhubaneswar 2018.#HWC2018 #Odisha2018 ???????? #BELvNED ???????? pic.twitter.com/8ks6uIH0nD
— Hockey World Cup 2018 - Host Partner (@sports_odisha) December 16, 2018
मौके पर राज्य के सीएम नवीन पटनायक भी मैच देखने कलिंगा स्टेडियम पहुंचे और इस दौरान वो सचिन से बात करते नज़र आए.
???? | LIVE | Master Blaster @sachin_rt joins Hon’ble CM @Naveen_Odisha and Hon’ble Governor Prof Ganeshi Lal at the World Cup Final in Kalinga Stadium.#HWC2018 #Odisha2018 ???????? #BELvNED ???????? pic.twitter.com/Ks5MP4mNwb
— Hockey World Cup 2018 - Host Partner (@sports_odisha) December 16, 2018
नीदरलैंड्स की टीम ने तीसरे क्वार्टर में भी अपने बेहतरीन खेल को जारी रखा लेकिन वे कई मौकों पर विपक्षी टीम के गोलकीपर को भेदने में कामयाब नहीं हो पाए. बेल्जियम की टीम ने चौथे क्वार्टर में बेहतरीन खेल दिखाते हुए कई काउंटर अटैक किए. हालांकि, कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई.
शूटआउट भी काफी रोमांचक रहा. एक समय नीदरलैंड्स 2-1 से आगे थी लेकिन बेल्जियम ने 2-2 की बराबरी कर ली. इसके बाद दोनों टीमों के प्रयास नाकाम रहे और दोनों ने अधिकतम प्रयासों की सीमा पार कर ली. सडन डेथ में पहले ही प्रयास में बेल्जियम ने गोल किया लेकिन नीदरलैंड्स का खिलाड़ी गोल नहीं कर सका और कलिंगा स्टेडियम में शानदार आतिशबाजी के बीच बेल्जियाई टीम जश्न में डूब गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)