Men's Hockey World Cup 2018 में आज दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. पहला मैच इंग्लैंड और बेल्जियम के बीच खेला जाएगा. वहीं आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच होगा. 16 टीमों के बीच शुरू हुआ यह सफर अब अपने अंतिम पढ़ाव पर है. शनिवार को अंतिमन चार टीमों में खिताब की तरफ बढ़ने के लिए कदम बढ़ाने की चुनौती होगी. पहले मैच की बात करें तो बेल्जियम की टीम कभी विश्वकप नहीं जीत पाई है. वह पहली बार अंतिम चार टीमों में जगह बनाने में कामयाब हो पाई है. वहीं विश्वकप के खिताब से इंग्लैंड भी अब तक वंचित है लेकिन एक बार वह फआइनल तक का सफर तय कर चुका है.


वहीं दूसरे मैच में तीन बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया होगी. ऑस्ट्रेलिया हैट्रिक बनाने की तरफ है. पिछले दोनों खिताब उसके नाम हैं. दूसरी तरफ नीदरलैंड्स है, जिसने तीन बार खिताब जीता है. लेकिन पिछला खिताब 1998 में जीता था. यानी 20 साल पहले. आज के दोनों मुकाबले बड़े रोमांचक होने वाले हैं


मैच का समय


1-इंग्लैंड और बेल्जियम- शाम 4 बजे
2-ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड - शाम 6:30 बजे