Men's Hockey World Cup 2018: हॉकी विश्व कप के 23वें मैच में जर्मनी ने मलेशिया को 5-3 से हरा दिया है. यह मैच ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में खेला गया. मैच में जर्मनी ने मलेशियाई को परास्त कर ग्रुप-सी में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है और मलेशिया को क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया. जर्मनी ने मैच की शुरुआत के दूसरे ही मिनट में गोल कर मैच की अच्छी शुरुआत करते हुए यह बता दिया कि वह वर्ल्ड नंबर-12 मलेशिया के लिए क्वार्टर फाइनल की राह आसान नहीं होने देगी.






वर्ल्ड नंबर-6 जर्मनी के लिए दूसरे मिनट में टिम हेर्जब्रुक ने गोल किया. इसके बाद मलेशिया के गोलकीपर ने जर्मनी की ओर से गोल की तीन कोशिशों को नाकाम किया लेकिन 14वें मिनट में क्रिस्टोफर रुहर ने गोल करते हुए जर्मनी को 2-0 से बढ़त दी. इसके बाद रुहर ने एक बार फिर 18वें मिनट में जर्मनी के लिए तीसरा गोल कर उसे मलेशिया के खिलाफ 3-0 से आगे कर दिया. मलेशिया के लिए अब क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीद खत्म होती नज़र आ रही थी.


पहले से ही ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी जर्मनी की टीम किसी भी प्रकार का रहम मलेशिया पर नहीं दिखा रही थी. लेकिन, मलेशिया ने भी हार नहीं मानी और 26वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से मिले गोल के अवसर को भुनाते हुए अपना खाता खोला. टीम के लिए यह गोल राजी रहीम ने किया.



इसके बाद 28वें मिनट में भी टीम को पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुआ. इसमें भी कोई गलती न करते हुए मलेशिया ने नाबिल नूर की ओर से किए गए गोल के दम पर स्कोर 2-3 कर यह बता दिया कि वह क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए आखिरी सेकेंड तक कोशिश करेगी. जर्मनी ने मार्को मिल्टकाउ की ओर से 38वें मिनट में किए गए गोल से मलेशिया को 4-2 से पीछे कर दिया और एक बार फिर मलेशिया की कोशिशें अधर में लटक गईं. लेकिन, इसी बीच फिर से उसे पेनाल्टी कॉर्नर का मौका मिला.



मलेशिया ने राजी रहीम की ओर से 42वें मिनट में किए गए गोल से जर्मनी के खिलाफ स्कोर 3-4 कर दिया. हालांकि, इसके बाद जर्मनी ने 58वें मिनट में टिम की ओर से किए गोल के साथ इस मैच में 5-3 से जीत हासिल कर मलेशिया की क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की सभी उम्मीदें खत्म कर दीं. जर्मनी अब 13 दिसंबर को अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी.