नई दिल्ली: उड़ीसा में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए वर्ल्ड की नंबर तीन टीम बेल्जियम को 2-2 की बराबरी रोक दिया. मैच की शुरुआत में बेल्जियम ने आक्रमक खेल दिखाते हुए लगातार भारतीय गोल पोस्ट पर हमले जारी रखे जिसका फायदा उसे खेल के 8 वे मिनट में मिला. एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स के गोल की मदद से बेल्जियम ने भारत पर 1-0 की बढ़त ले ली थी.





दूसरे क्वार्टर तक तो बेल्जियम ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा लेकिन इसके बाद हरमनप्रीत ने पेनल्टी का फायदा उठाते हुए स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया. खेल के चौथे क्वार्टर में भारत ने आक्रामक खेल दिखाते हुए लगातार बेल्जियम के गोल पोस्ट पर हमले जारी रखे. सिमरनजीत ने गोल करके भारत 2-1 बढ़त दे दी थी. लेकिन खेल के खत्म होने के महज 4 मिनट पहले सिमोन गॉगनर्ड ने गोल दागकर स्कोर 2-2 की बराबरी पर ला दिया. भारत के वरुण कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.





इससे पहले कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा था. कनाडा के डेविड कार्टर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था. आठ बार की ओलंपिक गोल्ड और 1975 की वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया को इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत को कनाडा, बेल्जियम और साउथ अफ्रीका के साथ पूल बी में रखा गया है. भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन को देखकर यह माना जा रहा है कि टीम इंडिया 43 साल का सूखा खत्म करके इस बार वर्ल्ड कप घर लेकर आएगी.


VIDEO: पेरु में बहती पेट्रोल की नदी ! ऐसा भी होता है !