नई दिल्ली: हॉकी विश्वकप 2018 अपने आगाज के लिए पूरी तरह तैयार है. उद्घाटन समारोह का आयोजन 27 नवंबर (मंगलवार) को होगा. उग्घाटन समारोह में फिल्मी जगत की कई बड़ी हस्तियां दिखेंगी. इसमें सबसे खास परफॉर्मेंस माधुरी दीक्षित की होगी. माधुरी के अलावा संगीतकार एआर रहमान भी अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए दिखाई देंगे.
उद्घाटन समारोह का आयोजन कलिंगा स्टेडियम में होगा. इस विश्वकप को लेकर दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उद्घाटन समारोह और 28 नंवबर को होने वाले पहले मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं. बता दें कि भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से 28 नवंबर को है.
हॉकी विश्व कप का उद्घाटन समारोह एक संयुक्त विश्व शक्ति के संदेश को रेखांकित करेगा. इस संदेश को प्रस्तुत करने के लिए समारोह में 'द अर्थ सॉन्ग' थिएट्रिकल प्रोडक्शन और डांस बैले की भी प्रस्तुति दी जाएगी. 'द अर्थ सॉन्ग' की थीम 'मानवता की एकता' है. खबरों की माने तो माधुरी दीक्षित 'मदर अर्थ' में अपना एक्ट प्रस्तूत करेंगी. इस दौरान लगभग 1,100 कलाकार माधुरी का साथ देंगे.