(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Men's Hockey World Cup 2018: नीदरलैंड ने पाकिस्तान को 5-1 से रौंदा
नीदरलैंड के तीन मैचों से अब छह प्वाइंट हो गए हैं और वह अपने ग्रुप से जर्मनी के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है.
Men's Hockey World Cup 2018: हॉकी विश्वकप के 24वें मैच में नीदरलैंड ने 5-1 से पाकिस्तान को हरा दिया है. यह मैच ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में खेला गया. नीदरलैंड ने पाकिस्तान को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. नीदरलैंड के तीन मैचों से अब छह प्वाइंट हो गए हैं और वह अपने ग्रुप से जर्मनी के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. जर्मनी की टीम तीन मैचों में नौ प्वाइंट लेकर पहले ही अंतिम-आठ में अपना स्थान पक्का कर चुकी है.
???? | LIVE | @oranjehockey and @PHFOfficial are both through but the Dutch will take a lot of positives from this game.
SCORE: 5-1#HWC2018 #Odisha2018 ???????? #NEDvPAK ???????? pic.twitter.com/jDFQOii9C8 — Hockey World Cup 2018 - Host Partner (@sports_odisha) December 9, 2018
वहीं, इसी ग्रुप से पाकिस्तान और मलेशिया दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल के दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. मलेशिया और पाकिस्तान के तीन-तीन मैचों में एक-एक प्वाइंट रहा है. इस मैच में नीदरलैंड की टीम पहले हाफ में 2-1 से आगे थी. टीम के लिए थिएरी ब्रिंकमैन ने सातवें और वेलेंटिन वेर्गा ने 27वें मिनट में गोल दागे.
नीदरलैंड ने दूसरे हाफ में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जहां उसने तीन गोल किए. टीम के लिए ये गोल बॉब वूगड ने 37वें, जॉरिट क्रून ने 47वें और मिंक वेन डेर वीर्डेन ने 59वें मिनट में किए. पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल उमर भट्ट ने नौंवे मिनट में किया.