Men's Hockey World Cup 2018: आज के पहले मैच में स्पेन का सामना न्यूजीलैंड से होगा. वहीं दूसरे मैच में ओलंपिक विजेता अर्जेंटीना का मुकाबला फ्रांस से होगा. दो मैच लगातार जीत चुकी अर्जेंटीना जब आज फ्रांस से मैच खेलने उतरेगी तो उसका लक्ष्य जीत की हैट्रिक लगाकर सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की होगी. अर्जेंटीना का क्वार्टर फाइनल में पहुंचना लगभग तय है. अगर वह आज ड्रा भी खेल लेती है तो वह क्वालीफाई कर लेगी.


वहीं फ्रांस अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. फ्रांस एक मैच हारी है तो वहीं एक ड्रा रहा है. वह अपने पहली जीत की तलाश में है. लेकिन अर्जेंटीना के ऑगस्टीन मजीली, लुकास विला जैसे स्ट्राइकर और गोंजालो पिलात जैसे ड्रैग फ्लिकर की मौजूदगी में फ्रांस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.


आज के दूसरे मैच की बात करें तो आठवें नंबर की टीम की न्यूजीलैंड का सामना नौवें नंबर की स्पेन से होगा. फिलहाल न्यूजीलैंट के दो मैचों में 3 अंक और स्पेन 2 मैचों में 1 अंक हासिल कर चुका है.

कब खेला जाएगा मैच

स्पेन बनाम न्यूजीलैंड (शाम 5 बजे से)
अर्जेंटीना बनाम फ्रांस (शाम 7 बजे से)