India vs Spain Hockey Match: 15वें हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) का रोमांच आज (13 जनवरी) से शुरू हो रहा है. दोपहर 1 बजे अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले के साथ टूर्नामेंट का आगाज़ होगा. आज भारतीय टीम भी स्पेन से भिड़ेगी. यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. टोक्यो ओलंपिक 2020 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की रनर-अप भारतीय टीम का पलड़ा इस मैच में साफ तौर पर भारी रहेगा.
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में ही हो रहा है. ओडिशा के दो शहर (भुवनेश्वर और राउरकेला) इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे हैं. सभी 44 मुकाबले इन दो शहरों में ही खेले जाएंगे. बता दें कि इस वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. चार पूल बनाए गए हैं और हर पूल में चार-चार टीमें हैं. हर पूल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह मिलेगी, जबकि पूल में दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें क्रॉस ओवर मुकाबले के जरिए अंतिम-आठ में जगह बना सकेंगी.
हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पूल-डी में है. यहां उसके साथ स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स की टीमें हैं. भारतीय टीम के लिए यह आसान पूल नजर आ रहा है. यहां टीम इंडिया टॉप पर रहकर सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच सकती है. भारतीय हॉकी टीम अपने पूल की अन्य टीमों के मुकाबले मजबूत है.
स्पेन से होगी भारत की पहली भिड़ंत
स्पेन की टीम में युवाओं की भरमार है. वह इस टूर्नामेंट की सबसे युवा टीमों में से एक है. इधर, भारतीय टीम में युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. भारतीय टीम को मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और आकाशदीप सिंह के अनुभव का फायदा मिलेगा. टीम इंडिया को सबसे ज्यादा फायदा घरेलू मैदान और स्टेडियम में भारतीय फैंस की मौजूदगी से होगा. दोनों टीमें राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में टकराएंगी.
भारत और स्पेन के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले हैं गैं. इनमें 6 मुकाबले ड्रा हुए हैं, बाकी 24 में से 13 भारत ने जीते हैं और 11 स्पेन के हिस्से आए हैं. पिछले पांच में से दोनों टीमें 2-2 मुकाबले जीती हैं. दोनों टीमें आखिरी बार 6 नवंबर 2022 को FIH प्रो हॉकी लीग में टकराई थी, यहां मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा था.
यह भी पढ़ें...