Men's Hockey World Cup Facts: पुरुषों का हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी हैं. 13 जनवरी से 16 टीमों के बीच वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के लिए घमासान शुरू हो जाएगा. ओडिशा के दो शहर भुवनेश्वर और राउरकेला में सभी मैच खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा. हॉकी के इस सबसे बड़े आयोजन के शुरू होने से पहले जानें इससे जुड़ी 10 दिलचस्प बातें...


1. हॉकी वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम पाकिस्तान रही है. चार बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पाक टीम इस बार वर्ल्ड कप से गैरमौजूद है. 2014 से वह वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने में नाकाम रह रही है.
2. वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत के हाथ में है. यह चौथी बार है जब भारत में हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. हॉकी वर्ल्ड कप का सबसे ज्यादा बार मेजबानी करने का रिकॉर्ड भारत के नाम है. इससे पहले भारत में 1982, 2010 और 2018 में हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था.
3. अब तक 14 बार हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ है. पिछला वर्ल्ड कप बेल्जियम ने जीता था.
4. हॉकी वर्ल्ड कप की शुरुआत 1971 से हुई है. इस बार इस टूर्नामेंट के 50 साल पूरे होने का भी जश्न मनाया जाएगा.
5. 1982 के बाद पहली बार भारतीय टीम हॉकी वर्ल्ड कप में बतौर ओलंपिक मेडलिस्ट उतरेगी. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
6. भारत ने अब तक केवल एक बार हॉकी वर्ल्ड कप जीता है. 1975 में भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी उठाई थी.
7. हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए राउरकेला में बना स्टेडियम भारत का दूसरा सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम है. यह 20 हजार दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम है. चंडीगढ़ में 30 हजार दर्शक क्षमता वाला देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम बना हुआ है.
8. वेल्स और चिली की टीमों के लिए यह पहला हॉकी वर्ल्ड कप है.
9. अब तक के हॉकी वर्ल्ड कप में केवल एक बार भारतीय खिलाड़ी टॉप स्कोरर रहा है. 1982 वर्ल्ड कप में राजिंदर सिंह ने 12 गोल दागे थे.
10. 2014 और 2018 में अर्जेंटीना के लिए हॉकी वर्ल्ड कप खेलने वाले दो खिलाड़ी इस बार दूसरे देशों की जर्सी में नजरा आएंगे. गोंजालो पाइलेट जर्मनी की ओर से खेलेंगे और जोकिन मेनीनी स्पेन की टीम का हिस्सा होंगे.


यह भी पढ़ें...


Watch: हारिस रऊफ की बंद थीं आंखें और स्क्रीन पर था कोहली का फोटो, देखें कैसे एंकर के मजेदार सवाल पर पाक गेंदबाज ने दिया सही जवाब