Hockey World Cup Live Telecast: 15वां हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) शुरू होने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है. ओपनिंग सेरेमनी 11 जनवरी को हो चुकी है और अब 13 जनवरी से मुकाबले शुरू हो रहे हैं. 13 जनवरी को दोपहर 1 बजे अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले के साथ ही हॉकी वर्ल्ड कप का रोमांच शुरू हो जाएगा, जो कि 29 जनवरी को होने वाले फाइनल मुकाबले तक चलता रहेगा.
इस वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों को चार ग्रुप्स में बांटा गया है. हर ग्रुप की विनर टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी, वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीम क्रॉसओवर मुकाबलों के तहत क्वार्टर फाइनल तक पहुंच सकेंगी. इस पूरे वर्ल्ड कप में कुल 44 मैच खेले जाएंगे.
क्या है मैचों की टाइमिंग?
13 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक हर दिन दोपहर 1 बजे से लेकर रात 9 बजे के बीच मैच खेले जाएंगे. किसी दिन चार मैच होंगे तो किसी दिन दो मुकाबले होंगे. केवल 18 और 21 जनवरी को कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा. इस बीच दो मैच ऐसे भी रहेंगे जो सुबह 11.30 बजे शुरू होंगे. वैसे, भारतीय टीम के सभी ग्रुप मैच शाम 7 बजे शुरू होंगे. भारतीय टीम अपना वर्ल्ड कप अभियान 13 जनवरी की शाम 7 बजे से शुरू करेगी
कहां देख सकते हैं मुकाबले?
हॉकी वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एसडी और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एचडी पर लाइव टेलीकास्ट होंगे. सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.
यह भी पढ़ें...