Hockey World Cup 2023 Schedule: 17 दिन 16 टीमें और 44 मैच, ऐसा है हॉकी वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल
Men's Hockey World Cup: पुरुषों के हॉकी वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 13 जनवरी को दोपहर 1 बजे शुरू होगा. यह मैच अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.
Hockey World Cup 2023 Fixture: 15वें हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) की ओपनिंग सेरेमनी हो चुकी है और 13 जनवरी से मुकाबले शुरू हो रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो चार अलग-अलग पूल में रखी गई हैं. हर ग्रुप की विजेता टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी, वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें क्रॉस ओवर मुकाबलों के जरिए क्वार्टर फाइनल तक पहुंच सकेंगी. कुल मिलाकर अगले 17 दिन इन 16 टीमों के बीच कुल 44 मुकाबले खेले जाएंगे. 29 जनवरी को हॉकी की दुनिया को अपना नया बादशाह मिल जाएगा. देखें पूरा शेड्यूल...
पूल ए: ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका.
पूल बी: बेल्जियम, जर्मनी, साउथ कोरिया, जापान.
पूल सी: नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, मलेशिया, चिली.
पूल डी: भारत, इंग्लैंड, स्पेन, वेल्स.
13 जनवरी
1. अर्जेंटीना बनाम दक्षिण अफ्रीका (भुवनेश्वर) दोपहर 1:00 बजे
2. ऑस्ट्रेलिया बनाम फ्रांस (भुवनेश्वर) दोपहर 3:00 बजे
3. इंग्लैंड बनाम वेल्स (राउरकेला) शाम 5:00 बजे
4. भारत बनाम स्पेन (राउरकेला) शाम 7:00 बजे
14 जनवरी
5. न्यूजीलैंड बनाम चिली (राउरकेला) दोपहर 1:00 बजे
6. नीदरलैंड बनाम मलेशिया (राउरकेला) में दोपहर 3:00 बजे
7. बेल्जियम बनाम कोरिया (भुवनेश्वर) में शाम 5:00 बजे
8. जर्मनी बनाम जापान (भुवनेश्वर) में शाम 7:00 बजे
15 जनवरी
9. स्पेन बनाम वेल्स (राउरकेला) शाम 5:00 बजे
10. इंग्लैंड बनाम भारत (राउरकेला) शाम 7:00 बजे
16 जनवरी
11. मलेशिया बनाम चिली (राउरकेला) दोपहर 1:00 बजे
12. न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड (राउरकेला) दोपहर 3:00 बजे
13. फ्रांस बनाम दक्षिण अफ्रीका (भुवनेश्वर) शाम 5:00 बजे
14. अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया (भुवनेश्वर) शाम 7:00 बजे
17 जनवरी
15. कोरिया बनाम जापान (भुवनेश्वर) शाम 5:00 बजे
16. जर्मनी बनाम बेल्जियम (भुवनेश्वर) शाम 7:00 बजे
19 जनवरी
17. मलेशिया बनाम न्यूजीलैंड (भुवनेश्वर) दोपहर 1:00 बजे
18. नीदरलैंड बनाम चिली (भुवनेश्वर) दोपहर 3:00 बजे
19. स्पेन बनाम इंग्लैंड (भुवनेश्वर) शाम 5:00 बजे
20. भारत बनाम वेल्स (भुवनेश्वर) शाम 7:00 बजे
20 जनवरी
21. ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (राउरकेला) दोपहर 1:00 बजे
22. फ्रांस बनाम अर्जेंटीना (राउरकेला) दोपहर 3:00 बजे
23. बेल्जियम बनाम जापान (राउरकेला) शाम 5:00 बजे
24. कोरिया बनाम जर्मनी (राउरकेला) शाम 7:00 बजे
22 जनवरी
25. पहला क्रॉसओवर: पूल-सी के दूसरे नंबर की टीम बनाम पूल-डी के तीसरे नंबर की टीम (भुवनेश्वर) शाम 4.30 बजे
26. दूसरा क्रॉसओवर: पूल-डी के दूसरे नंबर की टीम बनाम पूल-सी के तीसरे नंबर की टीम (भुवनेश्वर) शाम 7.00 बजे
23 जनवरी
27. तीसरा क्रॉसओवर: पूल-ए के दूसरे नंबर की टीम बनाम पूल-बी के तीसरे नंबर की टीम (भुवनेश्वर) शाम 4.30 बजे
28. तीसरा क्रॉसओवर: पूल-बी के दूसरे नंबर की टीम बनाम पूल-सी के तीसरे नंबर की टीम (भुवनेश्वर) शाम 7.00 बजे
24 जनवरी
29. पहला क्वार्टरफाइनल: पूल-ए की नंबर-1 टीम बनाम 25वें मुकाबले की विजेता (भुवनेश्वर) शाम 4:30 बजे
30. दूसरा क्वार्टरफाइनल: पूल-बी की नंबर-1 टीम बनाम 26वें मैच की विजेता (भुवनेश्वर) शाम 7 बजे
25 जनवरी
31. तीसरा क्वार्टरफाइनल: पूल-सी की नंबर-1 टीम बनाम 27वें मैच की विजेता (भुवनेश्वर) शाम 4:30 बजे
32. चौथा क्वार्टरफाइनल: पूल-डी की नंबर-1 टीम बनाम 28वें मैच की विजेता (भुवनेश्वर) शाम 7 बजे
26 जनवरी
9वें से 16वें स्थान के लिए चार मैच (राउरकेला)
27 जनवरी
37. पहला सेमीफाइनल: 29वें मैच की विजेता बनाम 32वें मैच की विजेता (भुवनेश्वर) शाम 4:30 बजे
38. दूसरा सेमीफाइनल: 30वें मैच की विजेता बनाम 31वें मैच की विजेता (भुवनेश्वर) शाम 7 बजे
28 जनवरी
9वें से 16वें स्थान के लिए पिछले चार मैच की विजेता टीमों के बीच अगले चार मैच (राउरकेला)
29 जनवरी
43. ब्रॉन्ज मेडल मैच: 37वें और 38वें मुकाबलों की हारी हुई टीमों के बीच (भुवनेश्वर) शाम 4:30 बजे
44. गोल्ड मेडल मैच: 37वें और 38वें मुकाबलों की जीती हुई टीमों के बीच (भुवनेश्वर) शाम 7 बजे
यह भी पढ़ें...