Men's Hockey World Cup: पुरुषों के हॉकी वर्ल्ड कप (Men's Hockey World Cup) का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. 1971 में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था. स्पेन का बार्सिलोना शहर तब मेबजान रहा था. यहां स्पेन की टीम फाइनल तक भी पहुंची थी, हालांकि टाइटल पाकिस्तान के हिस्से आया था. पिछले 52 साल में 14 बार हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन हो चुका है. इसमें सबसे ज्यादा बार खिताब पाकिस्तान टीम ने ही जीता है. पाकिस्तान ने कुल 4 बार टाइटल अपने नाम किया है.


पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स की टीम ने इस खिताब को 3-3 बार अपने नाम किया है. वहीं, जर्मनी ने भी दो बार टाइटल पर कब्जा जमाया है. वहीं, बेल्जियम पिछली बार की चैंपियन रही है.


भारतीय हॉकी टीम भी एक बार खिताब जीतने में कामयाब रही है. 1975 का हॉकी वर्ल्ड कप भारत के हिस्से आया था. हालांकि तब से लेकर अब तक पिछले 48 सालों में भारतीय टीम के हिस्से इस टूर्नामेंट में कोई पदक नहीं आया है. अब जब 15वां हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज़ ओडिशा में हो चुका है तो यहां भारतीय टीम से पदक का सूखा खत्म करने का इंतजार किया जा रहा है.


यहां सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के नाम दर्ज है. नीदलैंड्स की टीम 14 में से 7 बार फाइनल में पहुंची है. पाकिस्तान ने 6 और ऑस्ट्रेलिया ने 5 फाइनल खेले हैं. भारतीय टीम दो बार फाइनल में पहुंची है.


कब किसने जीता हॉकी वर्ल्ड कप?



  1. हॉकी वर्ल्ड कप 1971: पाकिस्तान

  2. हॉकी वर्ल्ड कप 1973: नीदरलैंड्स

  3. हॉकी वर्ल्ड कप 1975: भारत

  4. हॉकी वर्ल्ड कप 1978: पाकिस्तान

  5. हॉकी वर्ल्ड कप 1982: पाकिस्तान

  6. हॉकी वर्ल्ड कप 1986: ऑस्ट्रेलिया

  7. हॉकी वर्ल्ड कप 1990: नीदरलैंड्स

  8. हॉकी वर्ल्ड कप 1994: पाकिस्तान

  9. हॉकी वर्ल्ड कप 1998: नीदरलैंड्स

  10. हॉकी वर्ल्ड कप 2002: जर्मनी

  11. हॉकी वर्ल्ड कप 2006: जर्मनी

  12. हॉकी वर्ल्ड कप 2010: ऑस्ट्रेलिया

  13. हॉकी वर्ल्ड कप 2014: ऑस्ट्रेलिया

  14. हॉकी वर्ल्ड कप 2018: बेल्जियम


यह भी पढ़ें...


Men's Hockey WC 2023: रंगारंग रही ओपनिंग सेरेमनी, तस्वीरों में देखें किन-किन कलाकारों ने दी परफॉर्मेंस