देश में खेलों को बढ़ावा देने की तमाम बातों और दावों के बीच एक बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी भारत के हाथों से फिसल गई गई है. बॉक्सिंग के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के आयोजन के लिए जरूरी फीस नहीं चुका पाने के कारण भारत से इसकी मेजबानी वापस ले ली गई है. हालांकि बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने इसे जल्दबाजी में लिया गया और एकतरफा फैसला बताया.


भारत को पहली बार पुरुषों की वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी का मौका मिला था. बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) और बॉक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय संस्था AIBA के बीच 2017 में इस चैंपियनशिप की मेजबानी को लेकर समझौते पर सहमति बनी थी. 2021 में इस चैंपियनशिप का आयोजन नई दिल्ली में होना था, जो अब सर्बिया में आयोजित की जाएगी.



देनी होगी कैंसिलेशन फीस


पीटीआई के मुताबिक, बीएफआई चैंपियनशिफ के आयोजन के लिए जरूरी मेजबानी फीस देने में नाकाम रहा, जिसके कारण AIBA ने मेजबानी का अधिकार छीन लिया है. इतना ही नहीं, भारत को अब समझौते को रद्द करने के लिए 500 डॉलर की कैंसिलेशन फीस भी देनी होगी.


AIBA ने एक बयान जारी कर कहा, "मेजबान शहर को लेकर जो नियम हैं, उसके मुताबिक तय मेजबानी फीस न दे पाने के कारण नई दिल्ली को मेजबानी नहीं मिली है. इसलिए अब भारत को 500 डॉलर की कैंसिलेशन फीस देनी होगी."


चैंपियनशिप की मेजबानी अब सर्बिया के पास पहुंच गई है. सर्बिया के बेलग्रेड में अगले साल इसका आयोजन होगा. AIBA के अंतरिम अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताहसेन ने कहा है कि यह चैंपियनशिप अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के बाद आयोजित की जाएगी.



BFI का आरोप- एकतरफा है फैसला


वहीं बीएफआई ने भी बयान जारी कर अपनी ओर से सफाई पेश की है. फेडरेशन ने इसको एकतरफा और जल्दी में लिया गया फैसला बताया. बीएफआई ने कहा, “AIBA ने अपने आप ही ये फैसला लिया है और 1 दिसंबर 2019 को जब बीएफआई की ओर से फीस की पहली किस्त भेजी जानी थी, उसी दिन AIBA नई बोली की पेशकश कर दी.”



फेडरेशन ने कहा कि नई बोली के कारण पुराने दस्तावेज की वैधता खत्म हो गई थी इसलिए फीस का भुगतान नहीं किया गया. बीएफआई ने इस बात पर भी जोर दिया कि इन हालातों के कारण फेडरेशन कैंसिलेशन फीस देने के लिए बाध्य नहीं है और AIBA से इस मसले को सुलझाने के लिए चर्चा चल रही है.


हर 2 साल के अंतर में आयोजित होने वाले पुरुषों की वर्ल्ड चैंपियनशिप आखिरी बार 2019 में रूस के येकातेरिनबर्ग में आयोजित हुई थी. उस चैंपियनशिप पहली बार भारत ने 2 मेडल जीते थे, जिसमें से अमित पंघाल का पहला सिल्वर मेडल भी शामिल है.


ये भी पढ़ें


इलाज से पहले डिप्रेशन में चले गए थे भारतीय गोल्ड मेडल विजेता बॉक्सर डिंको सिंह, कहा- 'अब और जीना चाहता हूं'


सुरेश रैना ने की ऋषभ पंत की तारीफ, कहा- 'इन दो दिग्गजों जैसे हावी होकर खेलता है'