मेसी ने सुनील छेत्री को छोड़ा पीछे, बने दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी
वर्तमान ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने का रिकॉर्ड रोनाल्डो के नाम है. वर्ल्ड कप में किए गए 4 गोल के साथ रोनाल्डो की गोल की संख्या 85 हो गई है.
फीफा वर्ल्ड कप में बीती रात खेले गए अहम मुकाबले में अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 2-1 से मात देकर अंतिम 16 में जगह बना ली है. इस मुकाबले से पहले अर्जेंटीना पर वर्ल्ड कप के पहले दौर में ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन मैच की शुरुआत में ही मेसी ने इस वर्ल्ड कप में अपना पहला गोल करते हुए अर्जेंटीना को बढ़त दिला दी.
वर्ल्ड कप में किए गए पहले गोल के साथ मेसी के इंटरनेशनल गोल की संख्या 65 हो गई है. इसके साथ ही मेसी वर्तमान में रोनाल्डो के बाद सबसे ज्यादा गोल करने वाले एक्टिव प्लेयर बन गए हैं. हाल ही में भारत के सुनील छेत्री 64 गोल के साथ मेसी के बराबर आ गए थे.
वर्तमान ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने का रिकॉर्ड रोनाल्डो के नाम है. वर्ल्ड कप में किए गए 4 गोल के साथ रोनाल्डो की गोल की संख्या 85 हो गई है. इंटरनेशनल मैचों में भी रोनाल्डो अली के बाद सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.
हालांकि वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले मेसी की वजह से अर्जेंटीना को खिताब का बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन पहले आइसलैंड के साथ ड्रॉ मैच खेलने और फिर कोस्टा रिका के हाथों मिली 3-0 की करारी हार के बाद अर्जेंटीना की विजेता बनने की दावेदारी काफी कमजोर हुई है.