अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने अपनी नई टीम पेरिस सेंट जर्मेन के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी है. मेसी की नज़रें पीएसजी के साथ एक बार फिर से चैंपियंस लीग का खिताब जीतने पर हैं. पीएसजी अभी भी अपने पहले खिताब के खोज में है. 2020 के उसे फाइनल में बायर्न म्यूनिख से हार का सामना करना पड़ा था.


34 साल के मेसी ने अपनी पूर्व टीम बार्सिलोना के साथ चार चैंपियंस लीग खिताब जीते हैं. मेसी ने बार्सिलोना के साथ आखिरी चैंपियंस लीग खिताब 2015 में जीता था. मेसी ने कहा, ''मेरा लक्ष्य और मेरा सपना है कि मैं एक बार फिर चैंपियंस लीग जीतूं. मुझे लगता है कि हमारे पास इसे करने के लिए टीम है.''


मेसी ने पीएसजी के साथ दो साल का करार किया है, और अगर वे चाहें तो एक साल और बढ़ा सकते हैं. मेसी जल्द ही पीएसजी के लिए पहला मैच खेलते नज़र आ सकते हैं. लीग 1 में इस रविवार को पीएसजी अपने घरेलू मैदान पर स्ट्रासबर्ग से खेल रहा है.


नेमार के साथ फिर से खेलेंगे मेसी


मेसी ने एक बार फिर नेमार के साथ टीम बनाने के मौके के बारे में भी बताया. यह जोड़ी 2013 और 2017 के बीच बार्सिलोना के लिए एक साथ दिखाई दी थी. पीएसजी में इस जोड़ी के साथ फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे भी शामिल हैं, जिनका क्लब के साथ एक साल का अनुबंध बाकी है.


मेसी ने कहा, ''एमबाप्पे और नेमार के साथ खेलने के लिए मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं. नेमार और मैं एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. मुझे उम्मीद है कि हम एक साथ और अपने सभी साथियों के साथ टीम को और मजबूत करेंगे.''


मेसी बार्सिलोना के साथ 21 साल तक जुड़े रहने के बाद अलग हुए हैं. इस साल जून में मेसी का बार्सिलोना के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और वह करीब दो महीने तक फ्री एजेंट रहने के बाद पीएसजी के साथ जुड़े.


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में नया विवाद छिड़ा, इस बात पर बुरी तरह से भड़के उठे कोच जस्टिन लैंगर