विटोरिया: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने बार्सिलोना की अंतिम दौर में अलावेस पर 5-0 से शानदार जीत के दौरान दो गोल करके स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में रिकार्ड सातवीं बार किसी एक सत्र में सर्वाधिक गोल करने के लिये ‘गोल्डन बूट’ हासिल किया.


सात अलग अलग सत्रों में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए मेस्सी


मेस्सी ने लीग में कुल 25 गोल दागे जो उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी करीम बेंजेमा से चार गोल ज्यादा हैं. बेंजेमा रीयाल मैड्रिड और लेगानेस के बीच 2-2 से ड्रा छूटे मैच में गोल नहीं कर पाये थे. मेस्सी लीग में सात अलग अलग सत्रों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. चोट के कारण सत्र के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाने के बावजूद उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी ने 33 मैचों में 25 गोल किए.


गौरतलब है कि मेस्सी इससे पहले टेल्मो जारा के साथ बराबरी पर थे. उन्होंने लगातार चार सत्र में सर्वाधिक गोल करने के ह्यूजो सांजेच के रिकार्ड की भी बराबरी की.
मेस्सी ने रविवार को कहा, ‘‘व्यक्तिगत उपलब्धियां बाद में आती हैं. अच्छा होता अगर हम इसके साथ ही खिताब भी जीतने में सफल रहते.’’
बार्सिलोना की तरफ से अलावेस के खिलाफ रविवार को अंशु फाती, लुई सुआरेज और नेल्सन सेमेडो ने भी गोल किये. बार्सिलोना लीग में रीयाल मैड्रिड के बाद दूसरे स्थान पर रहा.


यह भी पढ़ें-


ENG Vs WI 2nd Test Day 4 Tea: इंग्लैंड की जीत की उम्मीद लगभग खत्म, फॉलोऑन बचाने के करीब वेस्टइंडीज


ENG Vs WI 2nd Test Day 4: 287 रन पर ऑलआउट हुई वेस्टइंडीज, इंग्लैंड को मिली 182 रन की बढ़त