मेसी की हार से दुखी होकर भारतीय फैन ने सुसाइड के लिए छोड़ा घर, पुलिस को तलाश जारी
पुलिस ने बताया है कि 30 साल के दीनू एलेक्स की खोज जारी है जो बीती रात अर्जेंटीना की क्रोएशिया से 0-3 से हारने के बाद घर से निकल गया था.
कोटयम: फीफा वर्ल्ड कप में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में स्टार खिलाड़ी मेसी की टीम अर्जेंटीना को क्रोएशिया के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. अर्जेंटीना की हार से मेसी का एक भारतीय फैन को गहरा झटका झटका लगा. इस फैन ने घर पर नोट छोड़ते हुए लिखा कि वह अपनी जिंदगी खत्म करने जा रहा है.
इस बात की जानकारी पुलिस की ओर से दी गई है. पुलिस ने बताया है कि 30 साल के दीनू एलेक्स की खोज जारी है जो बीती रात अर्जेंटीना की क्रोएशिया से 0-3 से हारने के बाद घर से निकल गया था.
पुलिस ने कहा कि उसके कमरे में सुसाइड नोट मिला है जिसमें एलेक्स ने लिखा है कि वह अर्जेंटीना के हारने से निराश है और अपनी जिंदगी खत्म करने जा रहा है. पुलिस ने कहा कि वह बचाव सेवाकर्मी के साथ मिलकर पास में नदी के पास भी ढूंढने गये क्योंकि खोजी कुत्ता नदी के किनारे तक गया और वहां रूक गया.
दीनू के पिता ने कहा कि उनका बेटा अर्जेंटीना टीम के कप्तान लियोनल मेसी का तगड़ा फैन है. फीफा वर्ल्ड कप अर्जेंटीना के दो मैचों में एक अंक हैं और विश्व कप से बाहर होने से बचने के लिये अंतिम मैच में उसे नाइजीरिया को हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि अन्य नतीजे उसके हक में जायें.