कोरोना वायरस की वजह से खेलों पर बेहद बुरा असर पड़ा है. मार्च से ही दुनियाभर में किसी भी तरह के बड़े खेल आयोजन नहीं हो रहे हैं. हालांकि मई में कुछ देशों ने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग में छूट देने का फैसला किया था. लेकिन अब खेलों के दोबारा शुरू होने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है. मेक्सिकन फुटबाल क्लब सांतोस लगुना के आठ खिलाड़ी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है.


आठ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से लीग के दोबारा शुरू होने की संभावनाएं बेहद कम रह गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने लिगा मैक्स के हवाले से बताया कि खिलाड़ियों में इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं, जिनका कि इस सप्ताह की शुरूआत में टेस्ट किया गया था. मैक्स ने हालांकि खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए हैं.


क्ल्ब ने एक बयान में कहा, "आठ खिलाड़ियों को कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि वे सभी लक्षणहीन थे." कोरोनावायरस महामारी के कारण मेक्सिकन फुटबाल लीग 15 मार्च से ही स्थगित हुआ पड़ा है. लिगा मैक्स ने सभी से क्ल्बों से कहा कि वे प्रतिस्पर्धा में लौटने से पहले सभी खिलाड़ियों का टेस्ट करेंगे.


इस खबर का दूसरे देशों में शुरू होने वाली लीग पर भी असर पड़ सकता है. जर्मनी इस महीने के अंत में फुटबॉल लीग को दोबारा शुरू करने का एलान कर चुका है. हालांकि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अभी बंद दरवाजों में ही खेलों की शुरुआत पर जोर दिया जा रहा है.


हालांकि पूरी दुनिया में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. दुनियाभर में कोरोना वायरस के 50 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. अब तक तीन लाख से ज्यादा लोगों की जान कोरोना वायरस की वजह से जा चुकी है.


गौतम गंभीर ने सचिन तेंदुलकर को बताया वनडे का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, विराट को इसलिए नहीं चुना