IPL Final 2019- मुंबई को चौथा IPL खिताब जिताकर कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने IPL के सबसे सफल खिलाड़ी
चेन्नई की तरफ से पारी की शुरूआत काफी दमदार रही तो वहीं शेन वॉटसन ने भी मात्र 59 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को जीता ही दिया था लेकिन तभी वो रन आउट हो गए. मुंबई इंडियंस की इस जीत के साथ रोहित शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो 5 आईपीएल खिताब जीत चुके हैं.
नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे सफल कप्तान और खिलाड़ी बन गए हैं. हैदराबाद में खेले गए चेन्नई के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपनी टीम मुंबई इंडियंस को आईपीएल का चौथा खिताब दिलाया. मुंबई इंडियंस ने बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को मात्र 1 रन से हरा दिया.
.@ImRo45 talks to @ritssajdeh about a 'flashback' to the 2017 final as things got tight in @mipaltan's narrow win. Watch him reveal why the 4th #VIVOIPL 👑 felt sweeter! #MIvCSK By @RajalArora and @28anand. Full video 📹 - https://t.co/y4lTmLBUYM pic.twitter.com/wLrkSEDR0Y
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2019
हालांकि इस मैच में रोहित शर्मा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन किरोन पोलार्ड के 41 रनों की शानदार पारी पर मुंबई ने चेन्नई को 149 रनों का लक्ष्य दिया था.
📸 What a team 🔝 What a tournament 💪#VIVOIPL pic.twitter.com/h1kGYqmsQG
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2019
चेन्नई की तरफ से पारी की शुरूआत काफी दमदार रही तो वहीं शेन वॉटसन ने भी मात्र 59 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को जीता ही दिया था लेकिन तभी वो रन आउट हो गए. लसिथ मलिंगा की आखिरी गेंद में पूरा कमाल कर दिया जहां उन्होंने अपने अंतिम ओवर में मैच का फाइनल विकेट लेकर सिर्फ 7 रन ही दिए.
रोहित शर्मा बने सबसे सफल कप्तान
मुंबई इंडियंस की इस जीत के साथ रोहित शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो 5 आईपीएल खिताब जीत चुके हैं. इससे पहले ये कारनाम हरभजन और अंबाती रायुडू के नाम था जिन्होंने 4 टाइटल्स जीते थे.
☀ Waking up as Champions 🏆😍#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2019Final #MIvCSK @ImRo45 pic.twitter.com/6RPRAAYdQL
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 13, 2019
रोहित शर्मा टी20 टूर्नामेंट्स के सुपर किंग है जहां उन्होंने अपने 10 फाइनल में से 9 फाइनल मुकाबले जीते हैं. इसकी शुरूआत कुछ ऐसे होती है. वर्ल्ड कप टी20 2007, चैंपियंस लीग 2013, एशिया कप 2006, निदहास ट्रॉफी 2018. वहीं आईपीएल के मामले में पहला खिताब डेक्क्न चार्जर्स के साथ 2009 में, 2013 में मुंबई की कप्तानी के साथ. और इसके बाद ये कारवां चलता गया. साल 2015 में खिताब, 2017 में भी जीत और कल यानी की 2019 में एक और खिताब.
🤜🏻🏆🤛🏻 *Saves in the folder - <IPL Trophies>*#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2019Final #MIvCSK @ImRo45 pic.twitter.com/Jkneg4sWuD
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 12, 2019
रोहित शर्मा अक्सर गेंदबाजी पर फोकस करते हैं तो वहीं फिल्डिंग को इधर- उधर करने में भी उनका कोई जवाब नहीं है.