MI vs DC: मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कही ये बड़ी बात
मुंबई के खिलाफ मिली हार से दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी निराश हैं. मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह टीम के बारे में कुछ नकारात्मक नहीं कहना चाहते हैं.
MI vs DC: आईपीएल 2020 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस हार से दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी निराश हैं. मैच के बाद उन्होंने कहा कि वह टीम के बारे में कुछ नकारात्मक नहीं कहना चाहते हैं.
मैच के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, "काफी मुश्किल. मैं टीम के बारे में कुछ नकारात्मक नहीं कहना चाहता, लेकिन आगे जाने के लिए जरूरी है कि हम मजबूत मानसिकता के साथ वापसी करें. हमने जब दो विकेट ले लिए थे और वह 13-14 ओवरों में 110 रन पर थे तब हम अच्छी स्थिति में थे. यह वो मौका था जहां हमें फायदा उठाना था. इस विकेट पर हम 170 रनों का लक्ष्य हासिल कर सकते थे."
अय्यर ने आगे कहा कि जीत और हार खेल का एक हिस्सा है. इसमें हर दिन आपका नहीं हो सकता है.
मुंबई इंडियंस ने इस मैच में सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और हार्दिक पांड्या की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए थे. इसके जवाब में शून्य पर तीन विकेट खोने वाली दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी.
गौरतलब है कि इस हार के बाद भी दिल्ली के पास फाइनल में पहुंचने का एक मौका है. अब वो एलिमिनेटर मुकाबले में जीतने वाली टीम के साथ दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी. एलिमिनेटर मुकाबला आज अबु धाबी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा.