MI vs DC, Final: आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स इतिहास रच सकती है. वहीं रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की नजरें पांचवीं बार खिताब अपने नाम करने पर रहेंगी. आइये जानें कि इस मैच में किन किन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं.
1- शिखर धवन
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, टू्र्नामेंट में सबसे ज्यादा रन केएल राहुल (670) ने बनाए हैं. वहीं धवन 603 रनों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में आज फाइनल मुकाबले में धवन आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं.
2- रोहित शर्मा
इंजरी से उबरने के बाद वापसी करने वाले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज़ फेल रहे हैं. लीग स्टेज के आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ और पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सके थे. हालांकि, आज फाइनल मुकाबले में वह अपनी टीम के लिए एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. ऐसे में सभी की नजरें उनके प्रदर्शन पर ही टिकी रहने वाली हैं.
3- कगीसो रबाडा
दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. उन्होंने इस सीज़न में अब तक 16 मैचों में 29 विकेट चटकाए हैं. हालांकि, 27 विकेट के साथ मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में रबाडा अपनी इस बढ़त को आज भी बरकरार रखकर पर्पल कैप अपने नाम करना चाहेंगे.
4- जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने इस सीज़न के 14 मैचों में 27 विकेट झटके हैं. वह आज दिल्ली के खिलाफ फाइनल मुकाबले में कगीसो रबाडा (29 विकेट) को पीछे छोड़ टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज बनना चाहेंगे. ऐसे में सभी की नजरें आज उनके प्रदर्शन पर ही रहने वाली हैं.
5- मार्कस स्टोइनिस
दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस गेंद और बल्ले दोनों से शानदार फॉर्म में हैं. इस सीजन में अब तक वह 352 रन और 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में स्टोइनिस ने बल्ले से पहले 38 रन बनाए थे और फिर गेंदबाजी में तीन अहम विकेट झटके थे. ऐसे में आज भी सभी की नजरें उनके प्रदर्शन पर ही टिकी रहने वाली हैं.