(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MI vs DC, Final: फाइनल मुकाबले में दिल्ली को हराकर पांचवीं बार चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस
दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई ने 18.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीज़न भी मुंबई इंडियंस के नाम रहा. इस सीज़न के फाइनल मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को हारकर रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में मुंबई ने पहली बार फाइनल खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेटों से हरा अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीता.
दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई ने 18.4 ओवरों में पांच विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 51 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेल टीम की जीत में अहम रोल निभाया।
इस सीजन से पहले 12 सीजन और हुए हैं, जिसमें से मुंबई ने चार बार तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो खिताब अपने नाम किए हैं. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक-एक बार खिताब अपने नाम किया है.
आईपीएल के सबसे पहले संस्करण में 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब जीता था. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले शेन वॉट्सन मैन ऑफ द सीरीज बने थे.
2009 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर खिताब जीता था. उस सीजन में एडम गिलक्रिस्ट मैन ऑफ द सीरीज बने थे.
2010 में चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल रही थी और उसने फाइनल में मुंबई इंडियंस को मात दी थी. 2010 में सचिन तेंदुलकर मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे. चेन्नई 2011 में अपना खिताब बचाने में सफल रही थी और उसने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था. साल 2011 में क्रिस गेल मैन ऑफ द सीरीज रहे थे.
वहीं, 2012 के आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था. कोलकाता के सुनील नारेन मैन ऑफ द सीरीज बने थे. 2013 में मुंबई इंडियंस पहली बार चैम्पियन बनी थी और उसने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी. उस दौरान शेन वॉट्सन मैन ऑफ द सीरीज बने थे.
इसके अलावा 2014 में कोलकाता नाइट राडर्स दूसरी बार चैम्पियन बनी थी, जब उसने फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था. उस दौरान ग्लेन मैक्सवेल मैन ऑफ द सीरीज बने थे. 2015 में मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार खिताब जीता था. मुंबई ने फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था.
वहीं, 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद चैम्पियन बनने में सफल रही थी जब उसने फाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराया था. 2017 में मुंबई इंडियंस तीसरी बार चैम्पियन बनी थी. मुंबई ने फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स को हराया था.
2018 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तीसरी बार चैम्पियन बनी थी. चेन्नई ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. वहीं, 2019 में मुंबई इंडियंस चौथी बार चैम्पियन बनी थी.