इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खिताब के लिए टक्कर देखने को मिलेगी. आईपीएल 13 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने क्वालिफायर वन में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जगह बनाई है. दिल्ली की टीम क्वालिफायर टू में शानदार वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7.30 बजे 13वें सीजन का फाइनल मैच खेला जाएगा.


मुंबई इंडियंस की टीम ने छठी बार फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में मुंबई की टीम का रिकॉर्ड सबसे ज्यादा शानदार है और वह चार बार खिताब नाम करने में कामयाब रही है. 2010 में मुंबई इंडियंस की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी और तब उसे हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन 2013, 2015, 2017 और 2019 में फाइनल का सफर तय करने के बाद मुंबई की टीम ने खिताब अपने नाम किया.


दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो यह टीम पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है. मौजूदा समय की 8 एक्टिव टीमों से दिल्ली की टीम ही ऐसी है जिसने अब तक फाइनल नहीं खेला था. लेकिन दिल्ली की टीम ने इस सीजन में इतिहास रच दिया है.


क्या हैं दोनों टीमों की तैयारियां


मुंबई इंडियंस की टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है, क्योंकि इस टीम के पास ना सिर्फ पांच बार फाइनल खेलने का अनुभव है, बल्कि इस सीजन में मुंबई ने दिल्ली को तीन बार मात दी है. मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दिल्ली की तुलना में ज्यादा बैलेंस दिखाई देती है. हालांकि रोहित शर्मा का फॉर्म टीम के लिए थोड़ी चिंता का विषय जरूर है.


दिल्ली की बात करें तो उसने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार खेल दिखाया और फाइनल में जगह बनाई. दिल्ली की टीम के लिए शिखर धवन और रबाडा का फॉर्म सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है. लेकिन रिषभ पंत इस सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं, लेकिन फिलहाल दिल्ली के पास उनका कोई विकल्प भी नज़र नहीं है.


कब और कहां देखा जाएगा मैच


फाइनल मुकाबले की बात करें तो भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस का फैसला हो जाएगा. इसके बाद शाम 7.30 बजे से लाइव मैच का टेलीकास्ट शुरू हो जाएगा.


कहां देख सकते हैं मैच


दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल मैच का सीधा टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर होगा. स्टार 1 हिंदी, स्टार 1, स्टार सिलेक्ट वन के अलावा स्टार गोल्ड पर भी फाइनल मुकाबला देखा जा सकता है. Hotstar ऐप पर भी इस मैच का लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकता है.





IPL 2020: नए यॉर्कर किंग बनकर उभरे टीन नटराजन, बुमराह, बोल्ट जैसे गेंदबाजों को भी पछाड़ा

IPL फाइनल में पहुंचने के बावजूद सहवाग ने दिल्ली को किया ट्रोल, वायरल हो रहा है यह मीम