MI vs DC IPL 2020: मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया, डिकॉक-सूर्यकुमार रहे जीत के हीरो

MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने रविवार को आईपीएल-13 में शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 163 रनों की चुनौती रखी थी. चार बार की विजेता ने इस लक्ष्य को दो गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई के लिए क्विंटन डी कॉक और सूर्यकुमार यादव ने 53-53 रन बनाए. डी कॉक ने 36 गेंदों का सामना कर चार चौके और तीन छक्के लगाए. सूर्यकुमार ने 32 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन के अर्धशतक के दम पर किसी तरह 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 162 रन बनाए. धवन ने अपनी 69 रनों की नाबाद पारी में 52 गेंदों का सामना कर छह चौके, एक छक्का लगाया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों पर 42 रन बनाए. मुंबई के लिए क्रुणाल पांड्या ने दो और ट्रेंट बाउल्ट ने एक विकेट लिया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 11 Oct 2020 11:31 PM
मुंबई इंडियंस ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर रविवार को आईपीएल-13 में शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया.
डिकॉक-सूर्यकुमार रहे जीत के हीरो
मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 19 ओवर के बाद 156/5
मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 06 गेंदों पर 07 रनों की दरकार है. दिल्ली ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 18 ओवर के बाद 153/5
मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 12 गेंदों पर 10 रनों की दरकार है. क्रुणाल पांड्या 2 गेंदों पर 1 रन और कीरोन पोलार्ड 09 गेंदों पर 09 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है.

मुंबई इंडियंस को लगा पांचवां झटका, इशान किशन आउट. किशन 15 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाये.


IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 17 ओवर के बाद 145/4
मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 18 गेंदों पर 18 रनों की दरकार है. इशान किशन 13 गेंदों पर 22 रन और कीरोन पोलार्ड 07 गेंदों पर 08 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 16 ओवर के बाद 137/4
मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 24 गेंदों पर 26 रनों की दरकार है. इशान किशन 12 गेंदों पर 12 रन और कीरोन पोलार्ड 2 गेंदों पर 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है.

मुंबई इंडियंस को लगा चौथा झटका, हार्दिक पांड्या जीरो पर लौटे पवेलियन. मार्कस स्टोइनिस ने दिल्ली को चौथी सफलता दिलाई. मैच काफी रोमांचक हो गया है.

IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 15 ओवर के बाद 130/3

मुंबई इंडियंस को लगा तीसरा झटका, सूर्यकुमार यादव आउट. कैगिसो रबाडा ने दिल्ली को तीसरी सफलता दिलाई. यादव 32 गेंदों पर 53 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 14 ओवर के बाद 116/2
मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 36 गेंदों पर 47 रनों की दरकार है. इशान किशन 09 गेंदों पर 15 रन और सूर्यकुमार यादव 27 गेंदों पर 40 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है.

IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 13 ओवर के बाद 102/2
मुंबई इंडियंस को जीत के लिये 42 गेंदों पर 61 रनों की दरकार है. इशान किशन 05 गेंदों पर 03 रन और सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों पर 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है.

IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 12 ओवर के बाद 90/2
इशान किशन 04 गेंदों पर 02 रन और सूर्यकुमार यादव 20 गेंदों पर 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 11 ओवर के बाद 81/2
मुंबई इंडियंस को क्विंटन डिकॉक के रूप में दूसरा झटका लगा है. इशान किशन 02 गेंदों पर 00 रन और सूर्यकुमार यादव 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है.



IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 10 ओवर के बाद 78/2
मुंबई इंडियंस को लगा दूसरा झटका, क्विंटन डिकॉक अर्धशतक बनाकर आउट. शानदार फॉर्म में दिख रहे क्विंटन डिकॉक को अश्विन ने आउट किया. डिकॉक 36 गेंदों पर 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाये.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 9 ओवर के बाद 72/1
क्विंटन डिकॉक 34 गेंदों पर 52 रन और सूर्यकुमार यादव 08 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है.


क्विंटन डिकॉक ने जड़ी फिफ्टी
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 8 ओवर के बाद 60/1
क्विंटन डिकॉक 30 गेंदों पर 42 रन और सूर्यकुमार यादव 06 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज काफी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है.

IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 7 ओवर के बाद 52/1
क्विंटन डिकॉक 27 गेंदों पर 40 रन और सूर्यकुमार यादव 03 गेंदों पर 06 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 6 ओवर के बाद 44/1
मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है. क्विंटन डिकॉक 24 गेंदों पर 38 रन और सूर्यकुमार यादव 00 गेंदों पर 00 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है.

मुंबई इंडियंस को लगा पहला झटका. रोहित शर्मा 12 गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हो गये हैं. अक्षर पटेल ने दिल्ली की टीम को पहली सफलता दिलाई, स्कोर 31/1
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 4 ओवर के बाद 24/0
क्विंटन डी कॉक 14 गेंदों पर 18 रन और रोहित शर्मा 10 गेंदों पर 05 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 3 ओवर के बाद 12/0
क्विंटन डी कॉक 09 गेंदों पर 07 रन और रोहित शर्मा पारी 09 गेंदों पर 04 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 2 ओवर के बाद 7/0
क्विंटन डी कॉक 06 गेंदों पर 04 रन और रोहित शर्मा पारी 06 गेंदों पर 02 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है.

IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) - 1 ओवर के बाद 3/0
क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा पारी का आगाज कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल-13 में रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मुंबई इंडियंस के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 20 ओवर के बाद 162/4
शिखर धवन नाबाद 52 गेंदों पर 69 रन और एलेक्स केरी नाबाद 09 गेंदों पर 14 रन. दिल्ली ने मुंबई को जीत के लिये 163 रनों का टारगेट दिया है.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 19 ओवर के बाद 150/4
शिखर धवन 49 गेंदों पर 62 रन और एलेक्स केरी 06 गेंदों पर 09 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 18 ओवर के बाद 142/4
शिखर धवन 45 गेंदों पर 56 रन और एलेक्स केरी 04 गेंदों पर 07 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 17 ओवर के बाद 135/4
दिल्ली कैपिटल्स को मार्कस स्टोइनिस के रूप में चौथा झटका लगा है. शिखर धवन 42 गेंदों पर 54 रन और एलेक्स केरी 01 गेंदों पर 02 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.

दिल्ली कैपिटल्स को लगा चौथा झटका, मार्कस स्टोइनिस आउट. स्टोइनिस 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर रन आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके लगाये.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 16 ओवर के बाद 127/3
शिखर धवन 39 गेंदों पर 50 रन और मार्कस स्टोइनिस 06 गेंदों पर 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दिल्ली बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
39 गेंदों पर शिखर धवन ने अर्धशतक जड़ा. IPL 2020 का उऩका ये पहली फिफ्टी है.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 15 ओवर के बाद 111/3
दिल्ली कैपिटल्स को श्रेयस अय्यर के रूप में तीसरा झटका लगा है. शिखर धवन 37 गेंदों पर 45 रन और मार्कस स्टोइनिस 02 गेंदों पर 02 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स को लगा तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर आउट. अय्यर 33 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके लगाये.

IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 14 ओवर के बाद 103/2
शिखर धवन 36 गेंदों पर 44 रन और श्रेयस अय्यर 30 गेंदों पर 37 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 13 ओवर के बाद 95/2
शिखर धवन 32 गेंदों पर 38 रन और श्रेयस अय्यर 28 गेंदों पर 35 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 12 ओवर के बाद 91/2
शिखर धवन 30 गेंदों पर 36 रन और श्रेयस अय्यर 24 गेंदों पर 33 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 11 ओवर के बाद 85/2
शिखर धवन 27 गेंदों पर 32 रन और श्रेयस अय्यर 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 10 ओवर के बाद 80/2
शिखर धवन 24 गेंदों पर 29 रन और श्रेयस अय्यर 18 गेंदों पर 29 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.



IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 9 ओवर के बाद 67/2
शिखर धवन 23 गेंदों पर 28 रन और श्रेयस अय्यर 13 गेंदों पर 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 8 ओवर के बाद 61/2
शिखर धवन 19 गेंदों पर 24 रन और श्रेयस अय्यर 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
शिखऱ धवन IPL में 100 छक्के जड़ चुके हैं और ऐसा करने वाले वह 20वें खिलाड़ी हैं.


IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 7 ओवर के बाद 51/2
शिखर धवन 15 गेंदों पर 16 रन और श्रेयस अय्यर 09 गेंदों पर 14 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज काफी समझदारी से बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 6 ओवर के बाद 46/2
शिखर धवन 13 गेंदों पर 15 रन और श्रेयस अय्यर 05 गेंदों पर 10 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 5 ओवर के बाद 32/2
दिल्ली कैपिटल्स को अजिंक्य रहाणे के रूप में दूसरा झटका लगा है. शिखर धवन 10 गेंदों पर 10 रन और श्रेयस अय्यर 02 गेंदों पर 01 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स को लगा दूसरा बड़ा झटका, अजिंक्य रहाणे लौटे पवेलियन. रहाणे 15 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके लगाये. क्रुणाल पांड्या ने रहाणे को Lbw आउट किया.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 4 ओवर के बाद 23/1
शिखर धवन 07 गेंद पर 02 रन और अजिंक्य रहाणे 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.

IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 3 ओवर के बाद 22/1
शिखर धवन 01 गेंद पर 01 रन और अजिंक्य रहाणे 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 2 ओवर के बाद 17/1
दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ के रूप में पहला झटका लगा है. शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर मौजूद हैं.

IPL 2020 LIVE, MI vs DC Score: दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals) - 1 ओवर के बाद 7/1
दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ के रूप में पहला झटका लगा है.


दिल्ली कैपिटल्स को लगा पहला झटका, पृथ्वी शॉ लौटे पवेलियन. शॉ 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया.


मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नार्जे
मुंबई इंडियंस की टीम छह मैचों में चार जीत और दो हार के साथ आठ अंक लेकर दूसरे नंबर पर हैं. मुंबई ने पिछले लगातार तीन मैच जीते हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई के लिए अपना 150वां मैच खेल रहे हैं. दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक 24 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ 12-12 मैच जीते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने शेख जायेद स्टेडियम में आईपीएल-13 के मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली कैपिटल्स छह मैचों में पांच जीत और एक हार के साथ 10 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर है. टीम ने पिछले लगातार तीन मैच जीते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला
टॉस होने में बेहद कम समय शेष रह गया है

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज एक अहम मुकाबला खेला जाना है. शाम सात बजे टॉस होगा.

बैकग्राउंड

MI vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की दो दमदार टीमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज शेख जाएद स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस सीजन में अभी तक इन दोनों टीमों ने अपना दबदबा दिखाया है और शीर्ष-2 में यह दोनों बनी हुई हैं. अब जब यह दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो रोमांच अपनी चरम सीमा पर होगा और क्रिकेट का स्तर भी. फैन्स को कांटे की टक्कर मिले, इस बात की पूरी उम्मीद है.


 


दोनों टीमें संतुलित हैं. बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों जगह दोनों टीमें अच्छी हैं. मैच के दिन जो टीम बड़े मैच के दबाव को झेल पाने में सक्षम साबित होगी वो जीत हासिल करेगी. दिल्ली के बल्लेबाजों को पिछले मैच को भूल एक नई शुरुआत करनी होगी. राजस्थान के खिलाफ पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चला था. धवन अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं लेकिन शॉ, पंत और अय्यर फॉर्म में हैं. इन तीनों में से अगर कोई भी चल गया तो दिल्ली के लिए बड़ा स्कोर करना आसान होगा. लेकिन जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गजों के सामने इन बल्लेबाजों के लिए यह आसान नहीं होगा. इन दोनों के पास अनुभव है जो युवा जोश पर भारी पड़ सकता है.


 


इस सीजन दिल्ली को बल्लेबाजी में काफी गहराई मिली है जो उसे मार्कस स्टोयनिस और शिमरन हेटमायेर ने दी है. स्टोयनिस खासकर काफी खतरनाक फॉर्म में हैं. वो टीम को संभाल भी रहे हैं और तेजी से रन बनाने की काबिलियत भी रखते हैं. डेथ ओवरों में उन्हें पोलार्ड और बुमराह की जोड़ी का सामना करना होगा. यह स्टोयनिस के लिए परीक्षा होगी जिसमें वो पास होते हैं या फेल वो मैच में पता चलेगा.


 


मुंबई के पास बुमराह और बोल्ट हैं तो दिल्ली के पास कैगिसो रबादा और एनरिक नॉर्खिया. इन दोनों की जोड़ी ने दिल्ली की गेंदबाजी को मजबूती दी है. इन दोनों के सामने रोहित शर्मा जैसा विश्व स्तरीय बल्लेबाज होगा तो क्विंटन डी कॉक का सामना भी इन्हें करना होगा. यह दोनों बल्लेबाज फॉर्म में हैं और दिल्ली अगर इन दोनों को जल्दी आउट कर लेती है तो मुंबई पर दबाव बढ़ जाएगा. टीम के पास हालंकि फायर पावर है और शुरूआती झटकों से उबराने के लिए उसके पास सूर्यकुमार यादव का अनुभव और ईशान किशन का जोश है. दोनों ने साबित किया है कि वह टीम की नैया पार लगा सकते हैं.


 


रविचंद्रन अश्विन का रोल इस मैच में ज्यादा अहम हो जाएगा. वो जानते हैं कि तूफानी बल्लेबाजों को कैसे रोका जाता है. देखा गया है कि अय्यर शुरूआती ओवरों में ही अश्विन को लगा देते हैं और अश्विन विकेट भी निकाल लेते हैं. रबादा और एनरिक के साथ अश्विन के जिम्मे मुंबई के इन चार बल्लेबाजों को सस्ते में समेटने की जिम्मेदारी होगी. लेकिन निचले क्रम में मुंबई के पास हार्दिक पांड्या, उनके भाई कूणाल पांड्या और पोलार्ड हैं जो किसी भी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण को धराशायी कर सकते हैं. एक लिहाज से देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच यही सबसे बड़ा अंतर है.


 


दिल्ली के पास निचले क्रम में स्टोयनिस और हेटमायेर तो हैं लेकिन पोलार्ड और हार्दिक के मुकाबले वो एक कदम पीछे ही हैं. यहां दिल्ली को परेशानी हो सकती है. उसके लिए इन दोनों को रोकना बड़ी चुनौती होगी.


 


दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबाडा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे.


 


मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.