MI vs DC, Qualifier 1: मुकाबले में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
दुबई में खेले जाने वाले इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी. वहीं हारने वाली टीम बाहर नहीं होगी, बल्कि उसे क्वालीफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा.
IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीज़न का लीग स्टेज खत्म हो चुका है. आज से इस सीज़न का प्ले ऑफ राउंड शुरू हो रहा है. आईपीएल 2020 का पहला क्वालीफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बस कुछ ही देर में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आइये जानें कि इस मैच में किन किन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं.
1- रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने लीग स्टेज के आखिरी मैच में वापसी की थी. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में वह फ्लॉप रहे थे. ऐसे में आज वह एक बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिलाना चाहेंगे. ऐसे में मुंबई इंडियंस के सभी प्रशंसकों की नजरें हिटमैन के प्रदर्शन पर ही टिकी रहने वाली हैं.
2- शिखर धवन
'गब्बर' के नाम से मशहूर शिखर धवन ने इस साल अद्भुत बल्लेबाजी की है. वह दिल्ली कैपिटल्स के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. इस सीज़न के 14 मैचों में उनके बल्ले से 47.73 की औसत और 145.03 के स्ट्राइक रेट से 525 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 58 चौके और 10 छक्के जड़े हैं. धवन आज मुंबई के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
3- सूर्यकुमार यादव
अनकैप्ड खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव इस सीज़न सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले खिलाड़ी हैं. पिछले तीन सीज़न से मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार को अभी तक टीम इंडिया से बुलावा नहीं आया है. इस सीजन भी वह टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं. आईपीएल 2020 में अभी तक उनके बल्ले से 41.00 की औसत से 410 रन निकले हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस सीज़न में उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का रहा है.
4- श्रेयस अय्यर
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी टीम की रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं. अय्यर हर साल टीम के लिए अकेले लड़ाई लड़ते दिखते हैं. इस साल भी उन्होंने 32.38 की औसत से 421 रन बनाए हैं. हालांकि, इस सीज़न में उनका स्ट्राइक रेट काफी स्लो रहा है. उन्होंने ये रन महज़ 122.74 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. हालांकि, इन सब चीज़ों को भूलकर अय्यर आज अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिलाना चाहेंगे. ऐसे में एक बार फिर सभी की नज़रें उनके प्रदर्शन पर ही टिकी रहने वाली हैं.