MI vs DC, Qualifier 1: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, ये रही दोनों टीमों की Playing XI
दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है.
MI vs DC, Qualifier 1: आईपीएल 2020 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं दमदार बल्लेबाज़ों से लैस मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है.
टॉस के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. विकेट काफी सूखा दिख रहा है. दूसरी पारी में ओस रहेगी और विकेट बल्लेबाजी के लिए और अच्छा हो जाएगा. हम सेम टीम के साथ खेल रहे हैं.
वहीं टॉस के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पिच काफी अच्छी लग रही है. हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, इसलिए हम एक अच्छा टोटल सेट करने की कोशिश करेंगे. हमें अच्छी शुरुआत करनी है और फिर उसे आगे ले जाना है. हमने आज टीम में तीन बदलाव किए हैं. जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी और सौरभ तिवारी की जगह हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह.