MI vs KKR: सूर्यकुमार यादव के कैच को देखकर हैरान रह गए ट्रेंट बोल्ट, देखें वायरल वीडियो
कोलकाता की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने राहुल त्रिपाठी का प्वाइंट पर बेहतरीन कैच लेकर सबको हैरान कर दिया.
MI vs KKR: आईपीएल 2020 के 32वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. पहले फील्डिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने प्वाइंट पर शानदार कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया.
दरअसल, कोलकाता की पारी की तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर केकेआर के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने प्वाइंट की तरफ एक ज़ोरदार शॉट खेला, जिसपर सूर्यकुमार यादव ने अपनी निगांहे जमाई रखी और एक बेहद शानदार कैच लपक लिया. सूर्यकुमार का कैच देखकर गेंदबाज़ी कर रहे ट्रेंट बोल्ट भी हैरान रह गए.
Mass ra SKY 🔥🙏#KKRvMI #mi pic.twitter.com/5wE4QIaT5C
— Manikanta PK (@Manikantapkcult) October 16, 2020
इस विकेट के साथ ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल करियर में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए. आईपीएल में बोल्ट कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं.
Trent Boult's reaction says it all. That stunner of a catch by @surya_14kumar.#Dream11IPL pic.twitter.com/8zb7XFUxvZ
— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020
इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहली ही दिनेश कार्तिक ने केकेआर के कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर कैप्टन इयोन मोर्गेन को नया कप्तान बनाया गया. इस तरह मोर्गेन आईपीएल के इतिहास में केकेआर की कप्तानी करने वाले पांचवें खिलाड़ी बने.