MI vs KKR: आईपीएल 2020 के 32वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. पहले फील्डिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने प्वाइंट पर शानदार कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया.
दरअसल, कोलकाता की पारी की तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर केकेआर के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने प्वाइंट की तरफ एक ज़ोरदार शॉट खेला, जिसपर सूर्यकुमार यादव ने अपनी निगांहे जमाई रखी और एक बेहद शानदार कैच लपक लिया. सूर्यकुमार का कैच देखकर गेंदबाज़ी कर रहे ट्रेंट बोल्ट भी हैरान रह गए.
इस विकेट के साथ ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल करियर में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए. आईपीएल में बोल्ट कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं.
इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहली ही दिनेश कार्तिक ने केकेआर के कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर कैप्टन इयोन मोर्गेन को नया कप्तान बनाया गया. इस तरह मोर्गेन आईपीएल के इतिहास में केकेआर की कप्तानी करने वाले पांचवें खिलाड़ी बने.