MI vs KXIP: मुंबई ने पंजाब को दिया 177 रनों का लक्ष्य, अंतिम तीन ओवर में बने 54 रन
मुंबई के लिए कीरन पोलार्ड ने सिर्फ 12 गेंदो में नाबाद 34 रन बनाए. वहीं नाथन कुल्टर नाइल ने 12 गेंदो में नाबाद 24 रनों की पारी खेली.
![MI vs KXIP: मुंबई ने पंजाब को दिया 177 रनों का लक्ष्य, अंतिम तीन ओवर में बने 54 रन MI vs KXIP: Mumbai give Punjab a target of 177 runs, 54 runs in the last three overs MI vs KXIP: मुंबई ने पंजाब को दिया 177 रनों का लक्ष्य, अंतिम तीन ओवर में बने 54 रन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/19024548/WhatsApp-Image-2020-10-18-at-20.44.33.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MI vs KXIP: आईपीएल 2020 के 36वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब को 177 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई ने अंतिम तीन ओवर में 54 रन बटोरे. अंत में कीरन पोलार्ड ने सिर्फ 12 गेंदो में नाबाद 34 रन बनाए. वहीं नाथन कुल्टर नाइल ने 12 गेंदो में नाबाद 24 रनों की पारी खेली. वहीं सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक ने अर्धशतक जड़ा.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. तीसरे ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 09 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद सूर्यकुमार यादव खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. 24 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद इशान किशन भी सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए.
एक समय मुंबई ने छठे ओवर में 38 रनों पर अपने तीन इनफॉर्म बल्लेबाज़ों के विकेट गवा दिए थे. लेकिन इसके बाद क्विंटन डिकॉक और क्रुणाल पांड्या ने चौथे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की. क्रुणाल 30 गेंदो में चार चौको और एक छक्के की बदौलत 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया.
इसके बाद हार्दिक पांड्या ने छक्के के साथ अपना खाता खोला. लेकिन वह भी चार गेंदो में सिर्फ आठ रन बना सके. 116 रनों पर पांचवां विकेट गिरने के बाद 119 रनों के स्कोर पर डिकॉक भी आउट हो गए. डिकॉक ने 43 गेंदो में 53 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए.
एक समय मुंबई ने 16.3 ओवर में 119 रनों पर अपने छह विकेट गवां दिए थे. लेकिन इसके बाद कुल्टर नाइल और कीरन पोलार्ड ने अंतिम तीन ओवर में 54 रन बनाकर स्कोर 175 के पार पहुंचा दिया.
पोलार्ड ने सिर्फ 12 गेंदो में नाबाद 34 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और चार छक्के निकले. वहीं कुल्टर नाइल ने 12 गेंदो में चार चौको की मदद से नाबाद 24 रन बनाए.
वहीं पंजाब के लिए मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट झटके. इसके अलावा क्रिस जॉर्डन और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)