MI vs RCB: आईपीएल 2020 के 48वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्वाइंट टेबल में पहला स्थान हासिल करने से चूक गई. हालांकि, अब भी वो प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है, लेकिन प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए उसे अपने बाकी दो मैचों में से एक मैच हर हाल में जीतना होगा.


मुंबई के खिलाफ मिली इस हार से आरसीबी के कप्तान विराट कोहली काफी निराश हैं. मैच के बाद उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारा नहीं था. मुंबई ने हमें करीब 20 रन बनाने दिए.


मैच के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, "वहां बल्लेबाजी करना थोड़ा अजीब सा था. हम जो भी शॉट्स मार रहे थे वो फील्डरों के हाथ में जा रहे थे. उन्होंने अच्छी जगहों पर गेंदबाजी की और हमें 20 रन कम बनाने दिए. हमने फिर भी उन्हें अच्छी चुनौती दी."


किंग कोहली ने आगे कहा, "आज रात हमने सोचा था कि गेंद जल्दी स्विंग करेगी, इसलिए हम क्रिस मॉरिस और डेल स्टेन को लेकर आए. इसके बाद हम वॉशिंगटन सुंदर के साथ गए. मैच काफी चुनौतीपूर्ण था, मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की."


गौरतलब है कि आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.


इस जीत के साथ ही मुंबई के अब 16 अंक हो गए हैं और उसका प्ले ऑफ में क्वालीफाई करना लगभग तय है. मुंबई की इस जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव. सूर्यकुमार ने 43 गेंदो में नाबाद 79 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए.