MI vs RCB IPL 2021: आईपीएल 2021 का शुरुआती मैच आज यानी 9 अप्रैल को गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल 2020 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रिकॉर्ड पांचवां खिताब अपने नाम किया था. जबकि आरसीबी की टीम एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. दोनों टीमों में इस बार कुछ नए चेहरे हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है. इस बार आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को टीम में शामिल किया है. आरसीबी को उम्मीद होगी कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करे. मुकाला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है. चलिए जानते हैं आप मैच कब और कहां देख सकते हैं.
MI बनाम RCB IPL 2021 मैच कब होगा?
MI बनाम RCB IPL 2021 का मैच 9 अप्रैल, शुक्रवार को खेला जाएगा. इस मैच के शुरू होने का क्रिकेट फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
MI बनाम RCB IPL 2021 मैच किस समय शुरू होगा?
MI बनाम RCB IPL 2021 मैच 7:30 बजे से शुरू होगा.
MI बनाम RCB IPL 2021 मैच कहां खेला जाएगा?
MI बनाम RCB IPL 2021 का मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
MI बनाम RCB IPL 2021 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
MI बनाम RCB IPL 2021 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
कौन से टीवी चैनल MI vs RCB IPL 2021 मैच का प्रसारण करेंगे?
MI बनाम RCB IPL 2021 मैच का सीधा प्रसारण Star Sports Network पर किया जाएगा.