IPL 2021: सीज़न के पहले रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने मुंबई को 2 विकेट से हराया, डिविलियर्स रहे जीत के हीरो
MI vs RCB IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने शुक्रवार को यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया.
LIVE
![IPL 2021: सीज़न के पहले रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने मुंबई को 2 विकेट से हराया, डिविलियर्स रहे जीत के हीरो IPL 2021: सीज़न के पहले रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने मुंबई को 2 विकेट से हराया, डिविलियर्स रहे जीत के हीरो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/09225204/MI-vs-RCB-IPL-2021.jpg)
Background
MI vs RCB IPL 2021: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आज चेन्नई में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न यानी आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला खेलेगी. इस मैच में जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है. इन दोनों टीमों के पास शानदार खिलाड़ी हैं. हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को फेवरेट माना जा रहा है. आरसीबी ने इस सीज़न के लिए ग्लेन मैक्सवेल और काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया है. इन दोनों के आने से टीम काफी संतुलित दिख रही है.
मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीमों में से एक हैं. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर अपना पांचवां खिताब जीता था. इस बार भी मुंबई की टीम शानदार नजर आ रही है और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
आरसीबी की टीम जो अपनी बल्लेबाजी पर बहुत भरोसा करते हैं उनके लिये मुंबई इंडियंस के खिलाफ पार पाना आसान नहीं होगा. हालांकि दोनों टीमें जीत के साथ अपने सीजन की शुरुआत करने की उम्मीद करेंगे. RCB अभी तक आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा पाई है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम आईपीएल के तीन फाइनल का हिस्सा रही है लेकिन वे तीनों ही मौकों पर विफल रही हैं. पिछले साल, कोहली आरसीबी को प्लेऑफ़ में ले गए थे लेकिन वे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर में हार गए. कोरोनावायरस महामारी के कारण कोई भी टीम इस साल के आईपीएल में अपने घरेलू मैदान पर कोई मैच नहीं खेलेगी. सभी मैच छह स्थानों - चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस लिन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चहर, नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), डैनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)