IPL 2021: सीज़न के पहले रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने मुंबई को 2 विकेट से हराया, डिविलियर्स रहे जीत के हीरो
MI vs RCB IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने शुक्रवार को यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया.
इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए मुम्बई ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 159 रन बनाए. उसके लिए क्रिस लिन ने सबसे अधिक 49 रन बनाए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31, ईशान किशन ने 28 रनों का योगदान दिया. बैंगलोर की ओर से हर्षल पटेल ने पांच विकेट लिए जबकि जेमिसन और सुंदर को एक-एक सफलता मिली. पटेल ने अंतिम ओवर में एक भी रन नहीं दिया जबकि तीन विकेट हासिल किए. इस ओवर में मुम्बई के कुल चार विकेट गिरे.
MI vs RCB: मुंबई इंडियंस के 160 रनों का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ने 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. इस मैच के हीरो रहे एबी डिविलियर्स. उन्होंने 27 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और 2 छक्के लगाये.
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कप्तान विराट कोहली के रूप में तीसरा झटका लगा है. कोहली 29 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके लगाये. बुमराह ने मुंबई इंडियंस को तीसरी सफलता दिलाई. बैंगलोर का स्कोर 13 ओवर के बाद 99/3
मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 160 रनों का टारगेट दिया है.
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 10 ओवर के बाद 75/2. विराट कोहली 22 गेंदों पर 29 रन और ग्लेन मैक्सवेल 15 गेंदों पर 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 160 रनों का टारगेट दिया है. मुंबई की टीम अच्छी गेंदबाजी कर रही है.
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 9 ओवर के बाद 69/2. विराट कोहली 19 गेंदों पर 27 रन और ग्लेन मैक्सवेल 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर के सामने जीत के लिये 160 रनों का लक्ष्य रखा है.
MI vs RCB LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 7 ओवर के बाद 50/2. विराट कोहली 17 गेंदों पर 23 रन और ग्लेन मैक्सवेल 02 गेंदों पर 01 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को जीत के लिये 160 रनों का टारगेट दिया है.
MI vs RCB LIVE: बैंगलोर की तरफ से पारी की शुरुआत विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर कर रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 1 ओवर के बाद 10/0. मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिये 160 रनों का टारगेट दिया है.
MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान प र 159 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिये 160 रनों का टारगेट मिला है. हर्षल पटेल ने चार ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए.
MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस का स्कोर 19 ओवर के बाद 158/5
क्रुणाल पांड्या 06 गेंदों पर 07 रन और कीरोन पोलार्ड 08 गेंदों पर
07 रन बनाकर खेल रहे हैं. काइल जैमीसन के इस ओवर में 12 रन आये. मुंबई की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
इशान किशन 17 गेंदों पर 26 रन और कीरोन पोलार्ड 03 गेंदों पर
01 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोहम्मद सिराज के इस ओवर में 7 रन आये हैं. बैंगलोर के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.
इशान किशन 12 गेंदों पर 20 रन और हार्दिक पांड्या 06 गेंदों पर
07 रन बनाकर खेल रहे हैं. डैनियल क्रिश्चियन के इस ओवर में 8 रन पाए. पांड्या और किशन दोनों आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इशान किशन 10 गेंदों पर 17 रन और हार्दिक पांड्या 02 गेंदों पर
02 रन बनाकर खेल रहे हैं. चहल के इस ओवर में 15 रन आये. किशन आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई की टीम इस वक्त बड़े स्कोर बनाने की तरफ बढ़ रही है.
MI vs RCB LIVE:
मुंबई इंडियंस का स्कोर 12 ओवर के बाद 98/2
इशान किशन 03 गेंदों पर 02 रन और क्रिस लिन 32 गेंदों पर
44 रन बनाकर खेल रहे हैं. बैंगलोर की टीम ने सूर्यकुमार यादव का विकेट चटकाकर मैच में वापसी की है. सिराज के इस ओवर में केवल 4 रन आए हैं.
मुंबई इंडियंस का स्कोर 10 ओवर के बाद 86/1
सूर्यकुमार यादव 18 गेंदों पर 24 रन और क्रिस लिन 28 गेंदों पर
41 रन बनाकर खेल रहे हैं. चहल के इस ओवर में केवल 3 रन आये. उन्होंने इस ओवर में शानदार बॉलिंग की. मुंबई की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
मुंबई इंडियंस का स्कोर 9 ओवर के बाद 83/1
सूर्यकुमार यादव 15 गेंदों पर 22 रन और क्रिस लिन 25 गेंदों पर
40 रन बनाकर खेल रहे हैं. डैनियल क्रिश्चियन के इस ओवर में 13 रन आये हैं. मुंबई की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. इस वक्त मुंबई की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है.
मुंबई इंडियंस का स्कोर 8 ओवर के बाद 70/1
सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर और वहीं क्रिस लिन 21 गेंदों पर
33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हर्षल पटेल के इस ओवर में 15 रन आए. मुंबई के दोनों बल्लेबाज काफी आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं. वहीं, बैंगलोर की टीम विकेट चटकाने का पूरा प्रयास कर रही है.
मुंबई इंडियंस का स्कोर 7 ओवर के बाद 55/1
सूर्यकुमार यादव 09 गेंदों पर 11 रन बनाकर और वहीं क्रिस लिन 18 गेंदों पर
25 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शाहबाज अहमद के इस ओवर में 14 रन आए. मुंबई के बल्लेबाजों ने उनकी इस ओवर में जमकर क्लाई लगाई.
मुंबई इंडियंस का स्कोर 6 ओवर के बाद 41/1
सूर्यकुमार यादव 07 गेंदों पर 09 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं क्रिस लिन 14 गेंदों पर
13 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज शानदार अंदाज में खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस का स्कोर 7 ओवर के बाद 55/1
सूर्यकुमार यादव 09 गेंदों पर 11 रन बनाकर और वहीं क्रिस लिन 18 गेंदों पर
25 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. शाहबाज अहमद के इस ओवर में 14 रन आए. मुंबई के बल्लेबाजों ने उनकी इस ओवर में जमकर क्लाई लगाई.
MI vs RCB LIVE:
मुंबई इंडियंस का स्कोर 5 ओवर के बाद 30/1
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बैटिंग के लिये आए सूर्यकुमार यादव 5 गेंदों पर 05 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं क्रिस लिन 10 गेंदों पर
06 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. बैंगलोर की टीम अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
रोहित शर्मा 13 गेंदों पर 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं क्रिस लिन 05 गेंद खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. मोहम्मद सिराज के इस ओवर में 6 रन आए. रोहित शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. वहीं बैंगलोर की टीम विकेट की तलाश में जुटी हैं.
रोहित शर्मा 07 गेंदों पर 06 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं क्रिस लिन 05 गेंद खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. काइल जैमीसन ने अपने ओवर में केवल एक रन दिया. बैंगलोर की टीम अच्छी बॉलिंग कर रही है.
रोहित शर्मा 6 गेंदों पर 05 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वहीं क्रिस लिन को अभी तक इस ओवर में एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला है. रोहित शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं.
MI vs RCB LIVE: यहां देखें टॉस का वीडियो. मुकाबला शुरू होने में बेहद कम समय बचा है. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर धमाल मचाने के लिये तैयार हैं. फैन्स मुकाबले के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
MI vs RCB LIVE: बीते साल कोरोना के कारण आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के तीन मैदानों पर हुआ था. इस साल दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 लीग की घर वापसी हो रही है लेकिन कोरोना को देखते हुए दर्शकों को स्टेडियम से दूर रखा गया है.
MI vs RCB LIVE: मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, मार्को बानसेन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
दोनों टीमों ने आईपीएल में एक-दूसरे का सामना 27 बार किया है, जिसमें मुंबई इंडियंस 17 मौकों पर विजयी रही, जबकि आरसीबी ने सिर्फ 10 जीत हासिल की है. मुंबई इंडियंस हमेशा की तरह मजबूत दिख रही है, जबकि आरसीबी भी इस बार काफी संतुलित टीम नजर आ रही है.
बैकग्राउंड
MI vs RCB IPL 2021: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आज चेन्नई में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न यानी आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला खेलेगी. इस मैच में जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है. इन दोनों टीमों के पास शानदार खिलाड़ी हैं. हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को फेवरेट माना जा रहा है. आरसीबी ने इस सीज़न के लिए ग्लेन मैक्सवेल और काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया है. इन दोनों के आने से टीम काफी संतुलित दिख रही है.
मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीमों में से एक हैं. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर अपना पांचवां खिताब जीता था. इस बार भी मुंबई की टीम शानदार नजर आ रही है और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
आरसीबी की टीम जो अपनी बल्लेबाजी पर बहुत भरोसा करते हैं उनके लिये मुंबई इंडियंस के खिलाफ पार पाना आसान नहीं होगा. हालांकि दोनों टीमें जीत के साथ अपने सीजन की शुरुआत करने की उम्मीद करेंगे. RCB अभी तक आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा पाई है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम आईपीएल के तीन फाइनल का हिस्सा रही है लेकिन वे तीनों ही मौकों पर विफल रही हैं. पिछले साल, कोहली आरसीबी को प्लेऑफ़ में ले गए थे लेकिन वे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर में हार गए. कोरोनावायरस महामारी के कारण कोई भी टीम इस साल के आईपीएल में अपने घरेलू मैदान पर कोई मैच नहीं खेलेगी. सभी मैच छह स्थानों - चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस लिन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चहर, नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट.
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), डैनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -