अबू धाबी: आईपीएल 2020 में मंगलवार को एक और हार झेलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम को मुंबई इंडियंस की तरफ से रखे गए 194 रनों के लक्ष्य के सामने अच्छी शुरुआत नहीं मिली. राजस्थान 18.1 ओवरों में 137 रनों पर सिमट कर 57 रनों से हार गई.


steve smith iplस्मिथ ने बेन स्टोक्स को लेकर कहा, "वह 10 अक्टूबर तक नहीं होंगे. यह ज्यादा दूर नहीं है. वो आएं उससे पहले हमें उम्मीद है कि हम कुछ मैच जीतें और लय हासिल कर लें. मुझे नहीं लगता कि हमें घबराने की जरूरत है. यह सिर्फ अपनी रणनीति को लागू करने की बात है."


बता दें कि इस सीज़न में मुंबई की यह चौथी जीत है. मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 18.1 ओवर में 136 रनों पर ढ़ेर हो गई. मुंबई के लिए जहां सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली. वहीं तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट झटके.


इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए सभी को संजू सैमसन से उम्मीदें थीं. लेकिन इस बार सैमसन ने भी निराश किया. सैमसन खाता खोले बिना ही ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर साधारण तरीके से आउट हो गए. इस वक्त राजस्थान का स्कोर 12 रन था और उसने अपने तीन अहम बल्लेबाज़ों के विकेट गवां दिए थे.


हालांकि, इसके बाद जोस बटलर और महिपाल लोमरोर ने पारी को संभाला, लेकिन 42 रनों के स्कोर पर लोमरोर का अंकुल रॉय ने बेहद शानदार कैच पकड़कर राजस्थान को चौथा झटका दे दिया.


42 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बाद जोस बलटलर ने मुंबई के गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया. बटलर ने 44 गेंदो में 70 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और पांच छक्के निकले. बटलर के अलावा जोफ्रा आर्चर ने भी तेज़ी से रन बनाने की कोशिश की. आर्चर ने 11 गेंदो में 24 रन बनाए. लेकिन ये दोनों पारियां राजस्थान को जीत के करीब तक नहीं पहुंचा सकी.


MI vs RR: पोलार्ड के इस कैच ने पलटा मैच का रुख, देखिए मैच का टर्निंग प्वाइंट