MI vs RR: अनुकूल रॉय ने सुपरमैन की तरह डाइव लगाकर पकड़ा शानदार कैच, वायरल हो रहा है वीडियो
राजस्थान की पारी की 9वें ओवर में राहुल चहर की गेंद पर महिपाल लोमरोर छक्का मारने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन गेंद सीधी खड़ी हो गई और अनुकूल रॉय ने हवा में डाइव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ लिया.
MI vs RR: आईपीएल 2020 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को 57 रनों से हरा दिया. इस मैच में मुंबई ने बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग सभी विभाग में शानदार प्रदर्शन किया. मैच में जहां कीरन पोलार्ड ने जोस बटलर का शानदार कैच पकड़ा. वहीं 21 साल के युवा खिलाड़ी अनुकूल रॉय ने भी एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखकर पोलार्ड समेत सभी खिलाड़ी हैरान रह गए.
अनुकूल रॉय ने यह कैच राजस्थान की पारी के 9वें ओवर की पहली गेंद पर लिया. दरअसल, राजस्थान की पारी के 9वें ओवर में महिपाल लोमरोर ने राहुल चहर की गेंद पर छक्का लगाने का प्रयास किया, लेकिन टाइमिंग सही न होने के कारण गेंद सीधी खड़ी हो गई. इस शॉट के दौरान डीप एक्सट्रा कवर में खड़े सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी अनुकूल रॉय ने हवा में सुपरमैन की तरह डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा. अनुकूल के इस कैच को देख मैदान पर सभी हैरान रह गए.
That's a Beauty of Catch from Anukul Roy , Just Wow ???? | #MIvRR | #IPL2020 pic.twitter.com/WvMOtP7uAR
— Mᴀᴛʜᴀɴ Wʀɪᴛᴇs (@Cric_life59) October 6, 2020
गौरतलब है कि इस मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए राजस्थान के सामने 194 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 18.1 ओवर में 136 रनों पर ढ़ेर हो गई. मुंबई के लिए जहां सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली. वहीं तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट झटके.