MI vs RR: मुंबई ने राजस्थान को हराया, बुमराह और सूर्यकुमार रहे जीत के हीरो
मुंबई के लिए जहां सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली. वहीं तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट झटके.
MI vs RR: आईपीएल 2020 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को 57 रनों से हरा दिया. इस सीज़न में मुंबई की यह चौथी जीत है. मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 18.1 ओवर में 136 रनों पर ढ़ेर हो गई. मुंबई के लिए जहां सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली. वहीं तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट झटके.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस को कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने शानदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 49 रन जोड़े. डिकॉक ने 15 गेंदो में तीन चौको और एक छक्के की बदौलत 23 रन बनाए. उन्हें डेब्यू मैन कार्तिक त्यागी ने आउट किया.
इसके बाद लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने दो गेंदो में लगातार दो विकेट चटकाए. पहले उन्होंने रोहित शर्मा 35 को अपना शिकार बनाया और उसके बाद इशान किशन 00 को भी पवेलियन भेज दिया. रोहित ने 23 गेंदो की अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए.
एक समय मुंबई ने 88 रनों पर अपने तीन विकेट खो दिए थे, लेकिन तीन नंबर के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने एक छोर संभाले रखा और मैदान के चारों तरफ शानदार शॉट्स लगाए. सूर्यकुमार ने 47 गेंदो में नाबाद 79 रनों की पारी खेली. अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 11 चौके और दो छक्के लगाए.
आईपीएल में सूर्यकुमार यादव का ये सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले उनका उच्च स्कोर 72 रन था, जो उन्होंने आईपीएल 2018 में राजस्थान के खिलाफ ही बनाया था. सूर्यकुमार (79) ने पांचवें विकेट के लिए हार्दिक पांड्या (30*) के साथ 76 रनों की साझेदारी भी की. पांड्या ने 19 गेंदो में दो चौको और एक छक्के की बदौलत नाबाद 30 रन बनाए.
वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने कमाल की गेंदबाज़ी की. गोपाल ने अपने कोटे के चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और कार्तिक त्यागी को एक-एक विकेट मिला.
इसके बाद मुंबई से मिले 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल दूसरी ही गेंद पर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद 7 रनों के स्कोर पर स्टीव स्मिथ भी सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए.
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए सभी को संजू सैमसन से उम्मीदें थीं. लेकिन इस बार सैमसन ने भी निराश किया. सैमसन खाता खोले बिना ही ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर साधारण तरीके से आउट हो गए. इस वक्त राजस्थान का स्कोर 12 रन था और उसने अपने तीन अहम बल्लेबाज़ों के विकेट गवां दिए थे.
हालांकि, इसके बाद जोस बटलर और महिपाल लोमरोर ने पारी को संभाला, लेकिन 42 रनों के स्कोर पर लोमरोर का अंकुल रॉय ने बेहद शानदार कैच पकड़कर राजस्थान को चौथा झटका दे दिया.
42 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बाद जोस बलटलर ने मुंबई के गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया. बटलर ने 44 गेंदो में 70 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और पांच छक्के निकले. बटलर के अलावा जोफ्रा आर्चर ने भी तेज़ी से रन बनाने की कोशिश की. आर्चर ने 11 गेंदो में 24 रन बनाए. लेकिन ये दोनों पारियां राजस्थान को जीत के करीब तक नहीं पहुंचा सकी.
मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी की. बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर चार विकेट लिए. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन को दो-दो सफलता मिलीं.
MI vs RR: पोलार्ड के इस कैच ने पलटा मैच का रुख, देखिए मैच का टर्निंग प्वाइंट