भेदभाव होता तो पाक के लिए दस साल नहीं खेलते कनेरिया- जावेद मियादाद
दानिश कनेरिया विवाद में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियादाद ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर दानिश के साथ भेदभाव होता तो पाक के लिए दस साल क्रिकेट नहीं खेलते.
![भेदभाव होता तो पाक के लिए दस साल नहीं खेलते कनेरिया- जावेद मियादाद Miandad said if Kaneria had been discriminated he would not have played for 10 years भेदभाव होता तो पाक के लिए दस साल नहीं खेलते कनेरिया- जावेद मियादाद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/28085247/Javed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कराची: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर द्वारा किए गए दानिश कनेरिया के खुलासे के बाद ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में लोग इस पर अपनी राय देते नजर आ रहे हैं. अब इस मामले में पाक के पूर्व कप्तान जावेद मियादाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हमेशा विवादों में रहने वाले पूर्व पाक कप्तान जावेद मियादाद ने शोएब अख्तर की बात से इंकार कर दिया है. उन्होंने दावा किया है कि अगर पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के साथ भेदभावपूर्ण रवैया होता तो दानेश कनेरिया देश के लिए दस साल नहीं खेल पाते.
मियादाद ने यह टिप्पणी शोएब अख्तर के उस खुलासे के बाद की है जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ इसलिए खाना नहीं खाते थे क्योंकि वह हिन्दू थे. मियादाद ने पीटीआई से कहा, "पाकिस्तान ने उन्हें इतना कुछ दिया और वह दस साल तक टेस्ट क्रिकेट खेल सके, अगर धर्म कोई मुद्दा होता तो क्या यह संभव नहीं हो पाता. पाकिस्तान क्रिकेट में हमने कभी धर्म को लेकर पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं अपनाया."
गौरतलब है कि रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पूर्व लेग स्पीनर दानिश कनेरिया को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि दानिश के साथ पाकिस्तान के कई क्रिकेटर धर्म को लेकर भेदभाव करते थे. वहीं खुद दानिश कनेरिया ने भी शोएब अख्तर की इस बात का समर्थन किया था.
ये भी पढ़ें
योगी के मंत्री बोले- दानिश कनेरिया असल में हैं दिनेश, भारत आना चाहें तो स्वागत मातृभूमि: पाकिस्तान में होता है हिंदुओं के साथ दोयम दर्जे का व्यव्हार, दुनिया के सामने आ चुका है सच![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)