सिडनी: 2015 में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जिताने वाले माइकल क्लार्क को सोमवार को 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' से सम्मानित किया गया. इसके साथ क्लार्क पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ के साथ इस सम्मान को पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए.


सामान्य डिवीजन में अधिकारी नियुक्त किए गए क्लार्क


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्लार्क को 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' के सामान्य डिवीजन में अधिकारी नियुक्त किया गया है. यह एक ऐसा सम्मान है जो किसी खास उपलब्धि या सेवा के लिए दिया जाता है. क्लार्क को यह सम्मान ऑस्ट्रेलिया में एक खिलाड़ी के तौर पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में सेवाएं देने के लिए दिया गया है.


मुझे लगा कि कोई जून में अप्रैल फूल बना रहा है- क्लार्क


इस सम्मान को पाने के बाद क्लार्क ने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा कि कोई मुझे जून में अप्रैल फूल बना रहा है. मैं बहुत हैरान हूं, लेकिन साथ ही बेहद सम्मानित भी महसूस कर रहा हूं.''


'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' सम्मान पाने के बाद क्लार्क ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ''मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि मैं इसे कैसे बयां करूं. मेरे लिए यह काफी सम्मान की बात है कि मुझे 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' चुना गया है. मैं हैरान हूं. मुझे यह कहने में गर्व है कि क्रिकेट से मुझे इतना सब कुछ मिल गया जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी.''


क्लार्क से पहले इन कप्तानों को मिल चुका है ये सम्मान


बता दें कि क्लार्क यह सम्मान पाने वाले छठे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं. इससे पहले यह सम्मान बॉबी सिम्पसन, एलन बॉर्डर, मार्क टेलर, स्टीव वॉ और रिकी पॉन्टिंग जैसे दिग्गजों को मिल चुका है.


ऐसा रहा था क्लार्क का इंटरनेशनल करियर


2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले क्लार्क के नाम 115 टेस्ट मैचों में 8,643 रन हैं. टेस्ट में क्लार्क के नाम 28 शतक व चार दोहरे शतक हैं. वहीं वनडे क्रिकेट के 245 मैचों में क्लार्क ने 44.59 की औसत से 7,981 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें- 


पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की टीम इंडिया को सलाह, टेस्ट सीरीज में अहम साबित हो सकते हैं हार्दिक पांड्या


सचिन तेंदुलकर ने फैंस को दिया फिटनेस का संदेश, रस्सी कूदते हुए शेयर किया वीडियो