नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ माइकल होल्डिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में होल्डिंग रोते हुए नज़र आ रहे हैं. दरअसल, होल्डिंग लाइव प्रसारण में नस्लवाद पर बोल रहे थे. इस दौरान वह अपने माता-पिता के साथ हुए नस्ली व्यवहार पर बात करते हुए अपने आंसू रोक नहीं पाए. बता दें कि होल्डिंग ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट से पूर्व कहा था कि अगर नस्लवाद को खत्म करना है तो संपूर्ण मानव जाति को इसके बारे में शिक्षित करना होगा.


नस्लवाद पर बात करते हुए रो पड़े होल्डिंग


नस्लवाद पर एक लंबी स्पीच देने के अगले दिन ‘स्काई न्यूज’ पर बात करते हुए होल्डिंग भावुक हो गए. उन्होंने कहा, 'नस्लवाद पर जब भी बात होती है, मुझे अपने माता-पिता के साथ हुआ नस्ली व्यवहार याद आ जाता है और मैं भावुक हो जाता हूं. मैं जानता हूं कि मेरे पाता-पिता किस दौर से गुज़रे हैं. मेरी मां के परिवार ने उनसे सिर्फ इसलिए बात करना बंद कर दिया था, क्योंकि उनके पति काले रंग के थे.'






होल्डिंग ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि वे किस दौर से गुज़रे हैं. अचानक ही मुझे वो बात याद आ गई. मैं जानता हूं कि यह एक धीमी प्रक्रिया है. भले ही यह बेहद धीमी से गति से आगे बढ़ रहा हो, लेकिन मेरा मानना है कि यह सही दिशा में आगे बढ़ता रहेगा.


जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद से गरमाया है नस्लवाद का मुद्दा


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड के एक श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों मौत के बाद नस्लवाद प्रमुख मुद्दा बन गया है. इस घटना के बाद से ही दुनियाभर में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान चला और पहले टेस्ट मैच से पूर्व वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी इसका समर्थन किया.


यह भी पढ़ें- 


ENG vs WI: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 4000 रन और 150 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने बेन स्टोक्स


नए तरीके से गेंद को चमकाने की कोशिश कर रहे हैं पाक गेंदबाज़, स्पिन कोच ने किया खुलासा