नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे बेहतरीन मैच फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर बेशक चर्चा का बाजार गर्म हो. विश्व कप में स्लो बैटिंग को लेकर बेशक उनकी आलोचना हो रही हो लेकिन इसी बीच कोई है जो जमकर धोनी की तारीफ कर रहा है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एम एस धोनी की जमकर तारीफ की है. धोनी को उन्होंने सबसे बेहतरीन कप्तान के तौर याद किया है.
वॉन ने कहा है कि इस दौर में महेंद्र सिंह धोनी सीमित ओवर फॉर्मेट में बेस्ट कैप्टन रहे हैं. उन्होंने कहा कि धोनी जबरदस्त रणनीतिकार हैं और आउट ऑफ द बॉक्स सोचते हैं. उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, '' अब एमएस धोनी इंटरनैशनल कप्तानी नहीं कर रहे हैं लेकिन हमारे दौर में, जिन्हें मैंने कप्तानी करते हुए देखा है धोनी उन सबमें बेस्ट कैप्टन हैं.'' माइकल वॉन ने आगे कहा, ''स्टंप्स के पीछे से धोनी जिस तरह की रणनीति बनाते हैं, वह कमाल है, धोनी आउट ऑफ द बॉक्स होकर सोचते हैं.''
बता दें कि एम एस धोनी इन दिनों टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. पहले वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज में नहीं खेले और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज से भी वह खुद को बाहर रखे हुए हैं. इस विश्व कप में स्लो बैंटिग की वजह से उनकी आलोचना हो रही थी. ऐसे में सवाल उठ रहा था कि क्या धोनी अब संन्यास की घोषणा करेंगे. हालांकि उन्होंने इसको लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.
एम एस धोनी भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में एक रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 4876 रन बनाए हैं. वहीं 350 वनडे मैचों में धोनी ने देश के लिए 10773 रन बनाए हैं. टी-20 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने 98 मैच खेले हैं. इस 98 मैचों में धोनी ने 1617 रन बनाए हैं. धोनी की कप्तानी की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी विश्वकप और टी-20 विश्व कप दोनों में जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें-
चीन दौरे पर गए इमरान को बड़ा झटका, चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा- भारत-पाकिस्तान मिलकर सुलझाएं कश्मीर मुद्दा
Exclusive: ‘राफेल’ में उड़ान भरने के बाद ABP न्यूज़ से बोले राजनाथ- ‘आत्मरक्षा के लिए है ये शक्तिशाली एयरक्राफ्ट’
उद्धव ठाकरे का कांग्रेस पर हमला, कहा- बीजेपी से नहीं तो क्या आर्टिकल 370 के खात्मे के विरोधी से करता गठबंधन
मोहन भागवत पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, पूछा- लिंचिंग मामले में दोषियों को किसने माला पहनाई थी